shane watson retirement from IPL records news updates | तीन टीमों से खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, दो खिताब विजेता टीम का हिस्सा भी रहे

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शेन वॉटसन ने IPL 2020 में 11 मैच में 299 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाईं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (39) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। वॉटसन IPL में तीन टीम चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान और बेंगलुरु की कप्तानी भी की। संन्यास की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से की है।

वॉटसन दो खिताब विजेता टीम राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रह चुके। उन्होंने 2018 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेलकर चेन्नई को खिताब जिताया था। 2008 में राजस्थान के लिए चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 28 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था।

आखिरी मैच में 14 रन की पारी खेली
वॉटसन ने लीग में अपना आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। मैच में उन्होंने 19 बॉल पर 14 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

वॉटसन ने लीग में 36 फिफ्टी लगाईं
IPL में वॉटसन ने अब तक 145 मैच खेले, जिसमें 3874 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 फिफ्टी भी लगाईं। वॉटसन का बेस्ट स्कोर 93 रन रहा। लीग में वॉटसन ने 29.15 की औसत से 92 विकेट भी लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.93 का रहा।

2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था
वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 59 टेस्ट में 3731 और 190 वनडे में 5757 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1462 रन दर्ज हैं। वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और 48 विकेट लिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NHMMP Sarkari Naukri | NHMMP Naukri CHO Recruitment 2020: 3800 Vacancies For CHO Posts, National Health Mission,Madhya Pradesh notification for details like eligibility, how to apply | कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3800 पदों पर भर्ती के लिए 6 दिसंबर को होगी परीक्षा, एग्जाम से एक हफ्ते पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Career NHMMP Sarkari Naukri | NHMMP Naukri CHO Recruitment 2020: 3800 Vacancies For CHO Posts, National Health Mission,Madhya Pradesh Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 2 घंटे पहले कॉपी लिंक नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (NHM) की तरफ से 3800 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों […]

You May Like