UGC gives information about final year examination, 366 universities may conduct examinations in August – September | फाइनल ईयर की परीक्षाओं के बारे में UGC ने दी जानकारी, अगस्त- सितंबर में परीक्षाएं आयोजित कर सकती है देश की 366 यूनिवर्सिटीज

  • Hindi News
  • Career
  • UGC Gives Information About Final Year Examination, 366 Universities May Conduct Examinations In August September

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • यूजीसी ने बताया कि 194 यूनिवर्सिटीज ने अभी तक इन परीक्षाओं को पूरा कर लिया है
  • नई गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर से पहले आयोजित होनी है फाइनल ईयर की परीक्षा

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) की तरफ से जारी संशोधित गाइडलाइन के बाद अब देशभर की 755 यूनिवर्सिटीज में से 366 यूनिवर्सिटीज अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित कर  सकती है। दरअसल, UGC ने हाल ही में यूनिवर्सिटीज से फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसमें से 755 यूनिवर्सिटीज की तरफ से जवाब मिला। कोरोना के कारण बदले हालातों के मद्देनजर UGC ने नई गाइडलाइन जारी कर देश की सभी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर अंतिम साल की परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था।

परीक्षाओं के पक्ष में UGC

वहीं, जारी गाइडलाइन को लेकर स्टूडेंट्स और टीचर्स के विरोध के बावजूद भी यूजीसी अभी भी परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में है। इसके लिए आयोग ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा के लिए अपनी पसंद का तरीका चुनने की अनुमति दी है। अब यूनिवर्सिटी चाहे तो फाइनल ईयर की परीक्षाएँ  ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित मोड के जरिए आयोजित कर सकती है। 

194 यूनिवर्सिटीज में परीक्षाएं पूरी

यूजीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटीज से मांगी गई जानकारी के जवाब में उसे 120 डीम्ड, 274 निजी, 40 केंद्रीय और 321 राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों से जानकारी मिली है। इसके मुताबिक 194 ने अभी तक इन परीक्षाओं को पूरा कर लिया है, वहीं बाकी 366 यूनिवर्सिटीज अगस्त या सितंबर में इन्हें आयोजित करने की योजना बना रही हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स,पैरेंट्स और राज्य सरकारें लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।

30 सितंबर से पहले आयोजित होनी परीक्षा 

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक की सभी परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं। एक तरफ जहां स्कूलों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई, वहीं यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। इसी बीच अब केंद्र सरकार ने यूनिवर्सिटी में अंतिम साल या सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके लिए 6 जुलाई को यूजीसी ने संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत सभी यूनिवर्सिटी में 30 सितंबर से पहले अंतिम साल या सेमेस्टर की परीक्षाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid fallout: Bounce rates on auto-debits shoot up to 45% in June, lenders are worried

Sat Jul 18 , 2020
Several banks and non-bank lenders have said that they have seen a decline in the share of customers availing of the moratorium in its second leg, starting June. The bounce rate on auto-debit transactions on the National Automated Clearing House (NACH) platform shot up to 45% in June against the […]

You May Like