Womens IPL 2020 Photos Velocity vs Supernovas Mithali raj Harmanpreet kaur women’s T20 challenge | एकता के 3 विकेट से सुपरनोवाज छोटे स्कोर पर रुका, सुषमा और लूस ने वेलोसिटी को जिताया

शारजाहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुने लूस और सुषमा वर्मा ने 5वें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की और मैच में वेलोसिटी को जीत दिलाई।

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL का ओपनिंग मैच काफी रोमांचक रहा। इसमें मिताली राज की वेलोसिटी ने डिफेंडिंग चैम्पियन हरमनप्रीत की सुपरनोवाज को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर सुपरनोवाज पहले बल्लेबाजी करने उतरी। एकता बिष्ट और जहांआरा आलम ने घातक गेंदबाजी कर उसे 126 रन के कम स्कोर पर रोक दिया। एकता ने 3 और जहांआरा ने 2 विकेट लिए।

वहीं, 127 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। एक समय टीम को 30 बॉल पर 50 रन चाहिए थे। ऐसे में सुषमा और सुने लूस ने 51 रन की पार्टनरशिप कर जीत दिलाई। हालांकि, सुषमा 34 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि लूस 37 रन बनाकर नाबाद रहीं।

वुमन्स टी-20 चैलेंज की ट्रॉफी

वुमन्स टी-20 चैलेंज की ट्रॉफी

सुपरनोवाज की चमारी अटापट्टू ने 39 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

सुपरनोवाज की चमारी अटापट्टू ने 39 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने 27 बॉल पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने 27 बॉल पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

वेलोसिटी की गेंदबाज जहांआरा आलम ने सुपरनोवाज की चमारी अटापट्टू और हरमनप्रीत का विकेट लिया।

वेलोसिटी की गेंदबाज जहांआरा आलम ने सुपरनोवाज की चमारी अटापट्टू और हरमनप्रीत का विकेट लिया।

वेलोसिटी की स्पिनर एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

वेलोसिटी की स्पिनर एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

मैच के दौरान मिताली राज फील्डिंग सेट करती हुईं।

मैच के दौरान मिताली राज फील्डिंग सेट करती हुईं।

डेनिले वाइट ने कैच लेने की नाकाम कोशिश की। बॉल बाउंड्री के पार जाकर गिरी।

डेनिले वाइट ने कैच लेने की नाकाम कोशिश की। बॉल बाउंड्री के पार जाकर गिरी।

वेलोसिटी को ओपनर शेफाली वर्मा से काफी उम्मीदें थीं, पर वह 11 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हो गईं।

वेलोसिटी को ओपनर शेफाली वर्मा से काफी उम्मीदें थीं, पर वह 11 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हो गईं।

सुपरनोवाज की अयाबोंगा खाका ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने वेलोसिटी के दोनों ओपनर्स को आउट किया।

सुपरनोवाज की अयाबोंगा खाका ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने वेलोसिटी के दोनों ओपनर्स को आउट किया।

मिताली राज कुछ खास नहीं कर सकीं और 7 रन (19 बॉल) बनाकर शशिकला श्रीवर्धने की बॉल पर आउट हुईं।

मिताली राज कुछ खास नहीं कर सकीं और 7 रन (19 बॉल) बनाकर शशिकला श्रीवर्धने की बॉल पर आउट हुईं।

वेदा कृष्णमूर्ति ने 28 बॉल पर 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए।

वेदा कृष्णमूर्ति ने 28 बॉल पर 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए।

सुपरनोवाज की विकेटकीपर पूनम भाटिया स्टंपिंग की कोशिश करती हुई।

सुपरनोवाज की विकेटकीपर पूनम भाटिया स्टंपिंग की कोशिश करती हुई।

सुषमा वर्मा ने 33 बॉल पर 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। पूनम यादव ने उन्हें कैच आउट कराया।

सुषमा वर्मा ने 33 बॉल पर 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। पूनम यादव ने उन्हें कैच आउट कराया।

सुषमा और सुने लूस ने 5वें विकेट के लिए 41 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

सुषमा और सुने लूस ने 5वें विकेट के लिए 41 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

सुने लूस 21 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहीं।

सुने लूस 21 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अंतरिम CEO हेमंग अमीन।

मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अंतरिम CEO हेमंग अमीन।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Let’s talk: The tech moment of voice is here

Thu Nov 5 , 2020
A company’s voice strategy will only be as successful as its IT infrastructure: voice responses and engagement happen in real-time, so IT-readiness will be crucial to the transition. By Manish Bahl When we look back at the Covid-19 pandemic, one of the unsung victims of the devastating virus is the […]

You May Like