Business activity is rapidly recovering; Business in Tier 2 and 3 cities reached pre-Corona level | छोटे उदयोग तेजी से कर रहे हैं रिकवर; टियर-2 और 3 शहरों में कारोबार कोरोना से पहले वाले स्तर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • Business Activity Is Rapidly Recovering; Business In Tier 2 And 3 Cities Reached Pre Corona Level

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने कारोबार पूरी तरह ठप रहा। हालांकि, अब आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने से छोटे उद्योगों में रिकवर देखी गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) उद्योगों में तेजी से ग्रोथ हुआ है।

स्टार्टअप कंपनी ओके क्रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 36 में से 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियां कोरोना से पहले वाली स्थिति में आ गई है। इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली अपने पूर्व-कोविड ​​स्तरों के 90-95 प्रतिशत पर चल रहे हैं।

यूपी, एमपी समेत अन्य राज्यों में व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी

बिहार, हरियाणा, असम, राजस्थान और हिमाचल ऐसे राज्य हैं, जहां व्यावसायिक गतिविधियां 10 प्रतिशत तेजी के साथ रिकवर किया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड और पंजाब में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के कारोबार टियर-1 शहरों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रह है। इसकी सबसे बडी वजह डिजिटल कारोबार को बताया गया है। कोरोना के दौरान कई माइक्रो-रिटेल कारोबारियों को डिजिटली कारोबार के लिए जोडा गया है। इससे उनका कार्य आसान हुआ है और छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों से मांग बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2020 में कंपनी ने मेडिकल और किराना स्टोरों से क्रमश: 21 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Judge Asks Postal Service To Ensure All Remaining Ballots Are Delivered

Thu Nov 5 , 2020
US Ballots are still being counted by election officials in battleground states. Washington: A judge on Wednesday said he wants to ensure all remaining ballots for the closely contested US election are delivered, demanding that Postmaster General Louis DeJoy answer questions about why the postal service failed to complete a […]