Samsung Consumer Electronics Business In October 2020 | सैमसंग इंडिया का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कारोबार अक्टूबर में 32% बढ़ा, फेस्टिव सीजन का मिला फायदा

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • इसी दौरान कंपनी के प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में 50% ग्रोथ देखने को मिली
  • कंज्यूमर सेगमेंट की बिक्री अगस्त और सितंबर माह के दौरान 20% की ग्रोथ रही थी

फेस्टिव सीजन में सैमसंग का बिजनेस ग्रोथ शानदार रही। अक्टूबर माह में सैमसंग का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में 32% बढ़ोतरी रही। इसी दौरान कंपनी के प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में 50% ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि ग्रोथ की बड़ी वजह फेस्टिव सीजन के दौरान छोटे कस्बों और शहरों में भारी बिक्री है।

छोटे शहरों में रही अच्छी ग्रोथ

सैमसंग इंडिया ने बताया कि भारत में कंज्यूमर सेगमेंट की बिक्री अगस्त और सितंबर माह के दौरान 20% की ग्रोथ रही थी। सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने बताया कि अक्टूबर का महीना हमारे लिए अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा। क्योंकि, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के ग्राहकों की डिमांड प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स की ओर शिफ्ट हो रही है। इससे इस सेगमेंट में ग्रोथ साफ नजर आ रही है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में 36% की ग्रोथ

उन्होंने बताया कि भारत के छोटे शहरों में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में 36% की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, प्रीमियम कैटेगरी में कुल ग्रोथ 68% की रही। ग्रोथ का यह आंकड़ा देश की औसत ग्रोथ दर से ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में TV (UHD) कैटेगरी में 72% की ग्रोथ रही। जबकि TV (QLED 65 इंच और उससे अधिक) कैटेगरी में 105% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली। TV वर्टिकल (देशभर) कैटेगरी में 32% की ग्रोथ देखने को मिली। वहीं, प्रीमियम सेगमेंट में 50% और 65 इंच और उससे बड़े वाले कैटेगरी में 80% की ग्रोथ रही है।

रेफ्रिजरेटर के ओवरआल सेगमेंट में 31% की ग्रोथ

छोटे शहरों में रेफ्रिजरेटर (फ्रॉस्ट फ्री 350 और उसी कैटेगरी में ऊपर) सेगमेंट में 70% की ग्रोथ देखने को मिली। जबकि रेफ्रिजरेटर (साइड बाई साइड) में 100% की अच्छी ग्रोथ रही। वहीं, वॉशिंग मशीन (फ्रंट लोड) कैटेगरी में 52% की ग्रोथ रही। रेफ्रिजरेटर के ओवरआल सेगमेंट में 31% की ग्रोथ रही।

महामारी के दौरान कारोबार

पुल्लन ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कंपनी ने छोटे शहरों में काम कर रहे स्टाफ को सेफ्टी से संबंधित ट्रेनिंग भी दी है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को वायरस से सुरक्षित माहौल देने का है। कंपनी ने पिछले महीने फेस्टिव सीजन के लिए देश के एक हजार शहरों में रिटेल स्टोर को तैयार किया था। इसमें फाइनेंस के नए स्कीम की भी सुविधा दी गई, जिसमें चार उत्पादों को एक साथ खरीदने पर एक कंबाइंड ईएमआई के भुगतान जैसी सुविधाएं दी गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

International Observer Mission To US Elections Accuses Donald Trump Of Gross Abuse Of Office

Thu Nov 5 , 2020
Trump alleged he was being cheated and demanded that vote counting be halted. (File) Berlin: The head of an international observer mission to the US elections accused Donald Trump on Thursday of a “gross abuse of office” after the president alleged he was being cheated and demanded that vote counting […]