:IPL 2020: Sachin Tendulkar On Temperature Role In IPL Second Phase | सचिन बोले- ड्यू फैक्टर की वजह से बॉल को ग्रिप करने में होती है दिक्कत, बैट्समैन को होता है फायदा

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सचिन ने कहा है कि दूसरे लेग में बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में ज्यादा सफल हुई। फाइल

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के दूसरे लेग में चेज करने वाली टीमों के जीत का राज बताते हुए कहा है कि बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को मौसम का साथ मिला। क्योंकि ड्यू फैक्टर की वजह से बॉल को ग्रिप करने में दिक्कत होती है और बैट्समैन को फायदा होता है। जिसकी वजह से वह जीतने में सफल हुए हैं। सचिन ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले और दूसरे लेग में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई। जिसकी वजह से दूसरे लेग में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ।

टूर्नामेंट के पहले हाफ में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हुई फायदा

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले हाफ में गर्मी ज्यादा होती थी। जिसकी वजह से पहले बैटिंग करने वाली टीमें फायदे में रहती थी, वह ज्यादा रन बनाने में सफल होती थी। जबकि दूसरे लेग में पहले फिल्डिंग करने वाली टीम को फायदा मिला। गेंदबाजों को पिच से मदद मिली। जिसकी वजह से पहले बैटिंग करने वाली टीमें कम स्कोर कर पाई। वहीं बाद में बॉलिंग करने पर गेंदबाजों को परेशानी हुई। क्योंकि चार ओवर के बाद ओस के कारण गेंदबाजों को ग्रिप नहीं मिल पाई। यही वजह है कि बाद में बैटिंग करने वाले टीम में फायदे में रही और उन्हें जीत मिली।

दूसरे लेग में बाद के 20 मैचों में बैटिंग करने वाली टीम को मिली जीत

लीग के पहले लेग के 28 मैचों में से 20 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में सफल हुई। जबकि 1 मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। वहीं सात मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीमें जीती। जबकि टूर्नामेंट के दूसरे लेग में बाद में बैटिंग करने वाली ज्यादा टीमें जीती। दूसरे लेग के खेले 28 मैचों में से 20 मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल हुई। जबकि 6 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में सफल रहीं। वहीं 2 मैचों का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

कुल मैच पहले बैटिंग (जीत) बाद में बैटिंग (जीत) सुपर ओवर में
पहला लेग 28 20 7 1
पहला लेग 28 6 20 2

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSUSC Sarkari Naukri | BSUSC Naukri Assistant Professors Recruitment 2020: 4638 Vacancies For Assistant Professors Posts, Bihar State University Service Commission notification for details like eligibility, how to apply | BSUSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 02 दिसंबर तक करें अप्लाय

Fri Nov 6 , 2020
Hindi News Career BSUSC Sarkari Naukri | BSUSC Naukri Assistant Professors Recruitment 2020: 4638 Vacancies For Assistant Professors Posts, Bihar State University Service Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 3 मिनट पहले कॉपी लिंक बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने प्रदेश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में चार […]

You May Like