Novak Djokovic equals Pete Sampras’s record of year-end World No. 1 | छठे साल वर्ल्ड नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड, नोवाक बोले- बचपन का सपना पूरा हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Novak Djokovic Equals Pete Sampras’s Record Of Year end World No. 1

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जोकोविच अब तक 294 हफ्ते नंबर-1 रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।- फाइल फोटो

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच 2020 का अंत पहली रैंक पर ही रहकर करेंगे। उन्होंने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की। मुकाम हासिल करने के बाद जोकोविच ने कहा, बचपन से सैम्प्रास का खेल देखकर ही बड़ा हुआ। अब उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए गर्व की बात है। जिस वजह से मैं इस खेल में आया था, मैंने पा लिया है।’

साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

प्लेयर देश कितनी बार साल
नोवाक जोकोविच सर्बिया 6 बार 2011, 2012, 2014, 2015, 2018, 2020
पीट सैम्प्रास अमेरिका 6 बार 1993, 1994, 1995, 1996, 1997, 1998
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 5 बार 2004, 2005, 2006, 2007, 2009
राफेल नडाल स्पेन 5 बार 2008, 2010, 2013, 2017, 2019
जिमी कॉनर्स अमेरिका 5 बार 1974, 1975, 1976, 1977, 1978

सैम्प्रास के नाम था रिकॉर्ड

इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड सैम्प्रास के नाम था। उन्होंने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। जोकोविच और सैम्प्रास के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी जिमी कॉनर्स का नाम आता है। इन तीनों ने 5-5 बार यह मुकाम हासिल किया।

जोकोविच ने इतिहास के पन्नों में जगह बनाई

एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) के चेयरमैन आंद्रिया गौदेंजी ने कहा कि साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करना बड़ी एचीवमेंट है। यह उपलब्धि पाने के लिए आपको पूरे सीजन में अच्छा खेलना होता है। जोकोविच ने 6वीं बर यह कर दिखाया और पीट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह अद्भुत है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली है।

जोकोविच तोड़ सकते हैं फेडरर का रिकॉर्ड

जोकोविच अब तक 294 हफ्ते नंबर-1 रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। फेडरर रिकॉर्ड 310 हफ्ते तक पहले नंबर पर रहे थे। वहीं पीट सैम्प्रास 286 हफ्तों के साथ तीसरे और इवान लैंडल 270 हफ्तों के साथ चौथे नंबर पर हैं। जोकोविच अगर अगले साल (2021) के 8 मार्च तक नंबर-1 पर बने रहे, तो वह फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी

प्लेयर कितने हफ्ते
रोजर फेडरर 310
नोवाक जोकोविच 294*
पीट सैम्प्रास 286
इवान लैंडल 270
जिमी कॉनर्स 268
राफेल नडाल 209
जॉन मैकनरो 170
जोर्न बोर्ग 109
आंद्रे अगासी 101
लेटन हेविट 80

जोकोविच ने इस साल जीते 5 खिताब

जोकोविच ने इस साल 5 खिताब अपने नाम किए। इसमें 1 ग्रैंड स्लेम (ऑस्ट्रेलियन ओपन) भी शामिल है। उन्होंने ATP कप, दुबई ओपन, सिनसिनाटी ओपन और रोम ओपन भी अपने नाम किया था। वहीं, लाइन जज को हिट करने के बाद उन्हें यूएस ओपन से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जबकि पिछले महीने वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने जोकोविच को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराया था।

जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब

सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Final result of NEET Counselling Round-1 released for admission in MBBS-BDS, download allotment letter from official website mcc.nic.in | MBBS-BDS में एडमिशन के लिए राउंड-1 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in से डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर

Sat Nov 7 , 2020
Hindi News Career Final Result Of NEET Counselling Round 1 Released For Admission In MBBS BDS, Download Allotment Letter From Official Website Mcc.nic.in 36 मिनट पहले कॉपी लिंक मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने शनिवार को एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए आयोजित पहले राउंड की काउंसलिंग के फाइनल रिजल्ट […]

You May Like