- Hindi News
- Local
- Bihar
- Criminals Shot Dead Mukhia In Dulhinbajar Patna, Crime In Patna Dulhinbazaar, Paliganj Firing In Dulhinbajaar
पटना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे, देखते ही मारी गोली।
- पटना के दुल्हिन बाजार थाना इलाके में हुई वारदात
- वारदात से इलाके में सनसनी, कारण का अब तक नहीं चला पता
सुबह-सुबह अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात पटना के दुल्हिन बाजार थाना इलाके की है। जिस पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या की गई है, उसका नाम संजय वर्मा है। ये ऐनखा भीमनीचक पंचायत के मुखिया रह चुके हैं।
हर दिन की तरह संजय वर्मा रविवार की सुबह भी अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। रास्ते मे अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे। संजय वर्मा को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दो गोली उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगी। गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। जबकि संजय वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और बॉडी को पास के अस्पताल में ले गए, वहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही पालीगंज डीएसपी और थाना की टीम मौके पर पहुंची। अब तक कि जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व मुखिया की हत्या हुई क्यों? इसके पीछे किसका हाथ है? गोली मारने वाले अपराधी कौन थे? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।