Former Zimbabwe captain Elton Chigumbura announces retirement from international cricket after Pakistan series | जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने पाकिस्तान  सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे सन्यास

  • Hindi News
  • Sports
  • Former Zimbabwe Captain Elton Chigumbura Announces Retirement From International Cricket After Pakistan Series

दुबई42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान चिंगुबुरा पाकिस्तान के खिलाफ10 नवंबर को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलेंगे।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिंगुबुरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 नवंबर को रावलपिंडी में टी-20 मैच उनका अंतिम मैच होगा। जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। चिंगुबुरा जिम्बाब्वे टी-20 टीम के सदस्य हैं। चिंगुबुरा ने 16 साल के क्रिकेट करियर में 213 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 25.23 की औसत से 4340 रन बनाए हैं। साथ ही 5.91 की इकोनॉमी रेट से 101 विकेट लिए हैं।

जबकि 14 टेस्ट मैच में 21.07 की औसत से 569 रन बनाए। 55 टी-20 में 19.40 की औसत से 873 रन बनाए हैं। उन्होंने 62 मैचों में टीम के कप्तान बने हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 13 गेंद पर 21 रन बनाए हैं। वह 2015 में भी पाकिस्तान आने वाली जिम्बाब्वे टीम के सदस्य भी थे।

2004 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

वह बल्लेबाज के साथ ही टीम के मीडियम पेसर गेंदबाज भी रहे हैं। वह जिम्बाब्वे के अच्छे पावर हिटर बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2015 में उन्होंने पाकिस्तान और इंडिया के खिलाफ शतक बनाए थे। इंडिया के खिलाफ 26 गेंद पर 54 रन बनाए थे। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 53 रन बनाए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CSIR-UGC NET 2020| NTA issued admit card for examination, examination to be held on November 19, 21 and 26, tottal 2,62,692 candidates registered this year | NTA ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 19, 21 और 26 नवंबर को होगी परीक्षा; 2,62,692 कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

Sun Nov 8 , 2020
Hindi News Career CSIR UGC NET 2020| NTA Issued Admit Card For Examination, Examination To Be Held On November 19, 21 And 26, Tottal 2,62,692 Candidates Registered This Year 23 मिनट पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए […]

You May Like