32 year old Businessman rishabh deep suicide in patna : Bihar Local News | फंदे से लटक कर 32 साल के कारोबारी ने किया सुसाइड, बिजनेस में नुकसान से चल रहा था परेशान

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कारोबारी ऋषभ दीप की फाइल फोटो।

  • ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का बड़ा डीलर था 32 साल का ऋषभ दीप
  • पत्नी के दुपट्‌टा से बनाया था फांसी का फंदा

राजधानी में एक बड़े कारोबारी ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पंखे में उसने पत्नी के दुपट्टा के सहारे फांसी का फंदा बनाया और उससे लटक गया। सुसाइड करने वाले इस कारोबारी का नाम ऋषभ दीप है। यह मामला पटना के राजीव नगर थाना इलाके का है। जैसे ही सुसाइड का यह मामला सामने आया, उसके बाद से जानने वाले लोगों के होश उड़ गए। 32 साल के ऋषभ अपनी पत्नी के साथ आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस के नजदीक स्थित टेरेस गार्डनिया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में रह रहे थे। बिजनेस में लगातार नुकसान की वजह से ऋषभ परेशान थे।

बात रविवार सुबह की है। पत्नी कमरे से बाहर निकली थी। उसके निकलते ही ऋषभ ने अंदर से कमरे को लॉक कर सुसाइड कर लिया। 5 मिनट बाद ही पत्नी ने कमरे के गेट को खुलवाने की कोशिश की। बाहर से काफी आवाज लगाई। जब अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों की मदद ली। कमरे के गेट को तोड़ा गया, इसके बाद ही सामने में ऋषभ की लटकती हुई लाश मिली। इसके बाद भी वहां मौजूद लोग लाश को लेकर एक निजी हॉस्पिटल में लेकर चले गए थे। वहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद राजीव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की। पुलिस के अनुसार ऋषभ ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स का बड़ा डीलर था। हाल के दिनों में कई जगहों पर उसकी डील कैंसिल हो गई। बहुत जगहों पर उसने सामान की सप्लाई भी की थी, लेकिन उन जगहों से रुपए नहीं मिले। इस कारण वो लगातार तनाव में चल रहा था। करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fantastic Beast 3’s Jude Law Reveals What It Feels Like To Be A Part Of The Harry Potter Universe

Mon Nov 9 , 2020
Hopefully, all the secrets he learned about Hogwarts’ headmaster will come in handy. Thus far, the overall response to the Fantastic Beasts series has been a bit mixed, and fans will likely be watching closely to see how Jude Law handles a more prominent role. Source link

You May Like