Helicopter crash reaching heart, health worker also fell, but heart reached patient | दिल पहुंचा रहा हेलिकाॅप्टर क्रैश, स्वास्थ्यकर्मी भी गिरा, लेकिन दिल काे मरीज तक पहुंचा दिया

लाॅस एंजिलिस18 घंटे पहले

दुर्घटनाग्रस्त चॉपर की फोटो।

  • अमेरिका में दान किए दिल को प्रत्यारोपण के लिए पहुंचाने की मिसाल
  • अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने कहा- हादसा होने पर लगा जैसे भूकंप आया हो

ऐसा फिल्माें में तो अक्सर हाेता है, लेकिन असल जिंदगी में संभवत: पहली बार हुआ है। लाॅस एंजिलिस में हेलिकाॅप्टर एंबुलेंस से लाया जा रहा दिल प्रत्याराेपण से पहले ही हादसे का शिकार हाे गया। लेकिन स्वास्थ्यकर्मियाें और दमकलकर्मियाें की सजगता और तत्परता की बदाैलत उसे तुरत-फुरत प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे मरीज तक पहुंचा दिया गया।

दरअसल, हेलिकाॅप्टर ने प्रत्याराेपण के लिए दिल लेकर सैन डिएगाे से पूर्वी लाॅस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी। दाेपहर करीब 3:15 बजे हाॅस्पिटल की छत पर बने हेलिपैड पर लैंडिंग से पहले वह अचानक घूमने लगा और क्रैश हाे गया। आठ सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर के परखच्चे पूरी छत पर फैल गए। खुशकिस्मती से पायलट काे मामूली चाेटें आईं और दाे स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गए।

तत्काल पहुंचे बचावकर्मियाें ने हाइड्राेलिक उपकरण से हेलिकाॅप्टर काे काटा और दिल वाले बाॅक्स काे निकाला, जाे भीतर सुरक्षित पड़ा हुआ था। उन्हाेंने बाॅक्स एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी काे दिया। वह ऑपरेशन थिएटर की ओर भागने के लिए तेजी से मुड़ा, लेकिन हेलिकाॅप्टर के मलबे से टकराकर गिर गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

final results came, candidates supporters gathered to celebrate the victory in Gaya,bihar election result 2020 latest update | फाइनल नतीजे आते ही गया में जीत का जश्न मनाने में जुट गए प्रत्याशी, समर्थकों ने खूब उड़ाए रंग-गुलाल, बांटीं मिठाइयां

Tue Nov 10 , 2020
Hindi News Local Bihar Final Results Came, Candidates Supporters Gathered To Celebrate The Victory In Gaya,bihar Election Result 2020 Latest Update गया21 मिनट पहले कॉपी लिंक बोधगया में प्रत्याशी के घर जीत का जश्न। जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आ चुके हैं। इसी के साथ ही प्रत्याशियों […]

You May Like