MediaTek Dimensity 700 5G SoC Unveiled for ‘Mass-Market’ Smartphones; MT8192, MT8195 SoCs for Chromebooks Debut | मिड बजट स्मार्टफोन के लिए डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर बनाया, करीब 18000 रु वाले फोन में होगा यूज

  • Hindi News
  • Tech auto
  • MediaTek Dimensity 700 5G SoC Unveiled For ‘Mass Market’ Smartphones; MT8192, MT8195 SoCs For Chromebooks Debut

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीडियाटेक के इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन में किया जा सकता है

  • मॉडेम के तौर पर इस प्रोसेसर की डाउनलोड स्पीड 2.77Gbps तक है
  • ये डुअल 5G सिम को सपोर्ट और इस्तेमाल करने की सुविधा देगा

मीडियाटेक ने अपनी एग्जीक्यूटिव वर्चुअल समित 2020 में डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर को पेश किया। ये 7nm 5G चिपसेट के तैयार किया गया गया सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन मास मार्केट के लिए तैयार किया गया है। नया सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) मिड-रेंड 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, मीडियाटेक ने क्रोमबुक्स के लिए दो चिपसेट MT8195 और MT8192 भी पेश किए हैं।

कंपनी इस बात की भी जानकारी दी है कि वो नए 5G स्मार्टफोन के लिए हाई-एंड प्रोसेसर भी लेकर आएगी, जो 6nm टेक्नोलॉजी और ARM कोरटेक्स-A78 कोर पर आधारित होंगे।

मीडियाटेक डायमेनसिटी 700 के स्पेसिफिकेशन

  • डिजाइन की बात की जाए तब मीडियाटेक डायमेनसिटी 700 लगभग डायमेनसिटी 720 जैसा नजर आता है। इस चिप में दो हाई परफॉर्मेंस ARM कोरटैक्स-A76 कोर दिए हैं, जिनकी मैक्सिमस क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ये प्रोसेसर 12GB LPDDR4x रैम के साथ सपोर्ट करेगा। इसकी मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी 2,133MHz और UFS 2.2 टू-लेन स्टोरेज है। इससे 1Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे।
  • डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर ARM माली-G57 MC3 GPU के साथ आता है। ये प्रोसेसर फुल HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये चिप 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर्स जैसे एआई बोकेह, एआई कलर और ब्यूटी को सपोर्ट करता है।
  • मॉडेम के तौर पर इस प्रोसेसर की डाउनलोड स्पीड 2.77Gbps तक है। हालांकि, इसके लिए 5G कनेक्टिविटी प्रोपर होना चाहिए। ये डुअल 5G सिम को सपोर्ट करता है। साथ ही, यूजर्स को दोनों सिम पर 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने सुविधा मिलती है। ये 5G नेटवर्क पर बैटरी सेविंग का भी काम करता है।
  • ये प्रोसेसर मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट जैसे अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और बैदू डुअल ओएस के साथ अन्य को सपोर्ट करता है। ये वॉइस ऑफर न्यू रिकॉर्ड (VoNR) सर्विस को भी सपोर्ट करता है।
  • मीडियाटेक के इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन में किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 250 डॉलर (करीब 18,000 रुपए) वाले फोन में किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Girlfriend Kills Boyfriend By Crushing With Stone - यूपी: प्रेमिका ने पत्थर से कुचलकर प्रेमी की हत्या की, बिना शादी किए पांच माह से युवक के घर रह रही थी

Wed Nov 11 , 2020
{“_id”:”5faadf8338eae650d25e69f3″,”slug”:”girlfriend-kills-boyfriend-by-crushing-with-stone”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092fu0942u092au0940: u092au094du0930u0947u092eu093fu0915u093e u0928u0947 u092au0924u094du0925u0930 u0938u0947 u0915u0941u091au0932u0915u0930 u092au094du0930u0947u092eu0940 u0915u0940 u0939u0924u094du092fu093e u0915u0940, u092cu093fu0928u093e u0936u093eu0926u0940 u0915u093fu090f u092au093eu0902u091a u092eu093eu0939 u0938u0947 u092fu0941u0935u0915 u0915u0947 u0918u0930 u0930u0939 u0930u0939u0940 u0925u0940″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर Updated Wed, 11 Nov 2020 12:23 AM IST हत्यारोपी प्रेमिका वर्षा व मृतक प्रेमी वीरेंद्र – फोटो : अमर […]