DU Open Book exam : Datasheet to be released today for final semester exams in graduation, exam to be held between August 10-31 | ग्रेजुएशन में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आज जारी होगी डेटशीट, 10 से 31 अगस्त के बीच होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • DU Open Book Exam : Datasheet To Be Released Today For Final Semester Exams In Graduation, Exam To Be Held Between August 10 31

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन बुक एग्जाम के तहत होने जा रही ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर एग्जाम्स की डेटशीट आज जारी की जाएगी। कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी सिर्फ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की ही परीक्षाएं ले रही है।  

दिल्ली हाईकोर्ट के ओपन बुक एग्जाम पर आए आदेश के बाद डीयू ने बुधवार को परीक्षाओं के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होंगी। आज सिर्फ ग्रेजुएशन परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी। वहीं पीजी परीक्षाओं की डेटशीट 22 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड होगी। 

परीक्षा में शामिल ना होने वाले छात्रों को मिलेगा एक और मौका

जो स्टूडेंट्स किसी कारणवण 10 अगस्त को शुरू होने जा रही परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। उन्हें एक और अवसर दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों ही माध्यम से परीक्षाओं का एक एडिशनल चरण आयोजित करने का फैसला लिया गया है। कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया जा रहा है। 

पहले आवेदन कर चुके छात्रों को दोबोरा नहीं भरना होगा फॉर्म

जो स्टूडेंट्स पहले ही ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्हें दोबारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। लेकिन, जो स्टूडेंट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। उन्हें डीयू ने एक और मौका दिया है। यह छात्र 24 जुलाई से पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

एग्जाम की प्रोसेस समझाने के लिए 29 जुलाई से शुरू होगा मॉक टेस्ट 

स्टूडेंट ओपन बुक एग्जाम की प्रोसेस से फेमिलियर हो जाएंं। इसके लिए दो चरणों में मॉक टेस्ट भी कराए जाएगे। मॉक टेस्ट का पहला चरण 27 जुलाई से 29 जुलाई को होगा। वहीं दूसरे चरण के मॉक टेस्ट 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच होंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र : छोटे कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने वालीं क्रेडिट सोसायटियों को मदद की दरकार

Mon Jul 20 , 2020
Coronavirus Lockdown: महाराष्ट्र में लॉकडाउन का बुरा असर क्रेडिट सोसायटियों पर पड़ा है…. Source link

You May Like