Income Tax Refund ; Corona ; Corona Crisis ; Coronavirus ; Income tax department issued tax refund of Rs 71,229 crore to more than 21 lakh taxpayers between April 8 and July 11 | आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को जारी किया 71,229 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड

  • Hindi News
  • Utility
  • Income Tax Refund ; Corona ; Corona Crisis ; Coronavirus ; Income Tax Department Issued Tax Refund Of Rs 71,229 Crore To More Than 21 Lakh Taxpayers Between April 8 And July 11

नई दिल्ली6 घंटे पहले

कोरोना के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्दी रिफंड लौटाने का काम चल रहा है

  • 19.79 लाख करदाताओं को 24,603 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया गया
  • 1.45 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया

आयकर विभाग (इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट) ने 8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। जारी किए गए रिफंड में 24,603 करोड़ रुपए का रिफंड 19.79 लाख इंडिविजुअल टैक्‍सपेयर्स को जारी किया गया। वहीं, कॉरपोरेट टैक्‍स के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपए दिए गए। कोरोना के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्दी रिफंड लौटाने का काम चल रहा है।

8 अप्रैल से 30 जून के बीच 20 लाख से करदाताओं को रिफंड जारी किया
आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच 20 लाख से ज्यादा करदाताओं को 62,361 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी किए थे। जारी किए गए रिफंड में 19.07 लाख करदाताओं को 23,453.57 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर (PIT) रिफंड जारी किए गए थे। वहीं 1.36 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 38,908.37 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया।

इस तरह चेक कर सकते हैं अपने रिफंड का स्टेटस 

  • करदाता https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जा सकते हैं।
  • रिफंड स्टेटस पता लगाने के लिए यह दो जानकारी भरने की जरूरत है – पैन नंबर, जिस साल का रिफंड बाकी है वह साल भरिए।
  • अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा।
  • इसके अलावा टैक्सपेयर इनकम टैक्स पोर्टल में अपने इनकम टैक्स खाते में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद माय अकाउंट्स> रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद वह असेसमेंट ईयर भरें जिसका आपको रिफंड स्टेट चेक करना है। 

क्या होता है रिफंड?
कंपनी अपने कर्मचारियों को सालभर वेतन देने के दौरान उसके वेतन में से टैक्स का अनुमानित हिस्सा काटकर पहले ही सरकार के खाते में जमा कर देती है। कर्मचारी साल के आखिर में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं, जिसमें वे बताते हैं कि टैक्स के रूप में उनकी तरफ से कितनी देनदारी है। यदि वास्तविक देनदारी पहले काट लिए गए टैक्स की रकम से कम है, तो शेष राशि रिफंड के रूप में कर्मचारी को मिलती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump Calls Likely Opponent Joe Biden "Not Competent" To Lead Country

Mon Jul 20 , 2020
Trump said that if Joe Biden is elected on November 3, he will “destroy this country.”(FILE) Washington: President Donald Trump assailed likely opponent Joe Biden as “not competent” to lead the country, speaking as polls over the weekend showed deepening voter disenchantment with his own handling of the coronavirus pandemic. […]