West Bengal Board 2021| State chief minister Mamta Banerjee decides not to hold pre- final exams for state board students this year | इस साल बिना प्री-बोर्ड परीक्षा के फाइनल एग्जाम में शामिल होंगे स्टूडेंट्स, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने लिया प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं कराने का फैसला

  • Hindi News
  • Career
  • West Bengal Board 2021| State Chief Minister Mamta Banerjee Decides Not To Hold Pre Final Exams For State Board Students This Year

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर सभी बोर्ड अपने-अपने स्तर पर स्टूडेंट्स के लिए नए सेशन में बदलाव का फैसला किया है। इसी क्रम में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए बड़ा ऐलान किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ने 10वीं- 12वीं की प्री- बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने का फैसला लिया है। राज्य बोर्ड के सभी स्टूडेंट्स पर लागू होगा। फैसले के बाद पश्चिम बंगाल 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स सीधे 2021 में बोर्ड परीक्षाओं के लिए शामिल हो सकते हैं।

15 नवंबर के बाद होगा स्कूल खोलने पर फैसला

कोरोना के कारण देश में हुए लॉकडाउन के बाद से ही देश के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान मार्च से ही बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए नए सेशन की पढ़ाई कराई जा रही है। हालांकि, इंटरनेट या स्मार्टफोन के आभाव में कई स्टूडेंट्स इन डिजिटल क्लासेस वंचित रह गए हैं। इसी चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया। इससे पहले सीएम बैनर्जी ने कहा था कि उनके राज्य में दोबारा स्कूल खोलने को लेकर काली पूजा, यानी 15 नवंबर के बाद, मौजूदा हालात को देखते हुए विचार किया जाएगा।

परीक्षा शेड्यूल बदल सकता है CBSE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी कोरोना महामारी के कारण 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बदल सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स को इसे लेकर थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। CBSE जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के लिए डेटशीट जारी करेगा। वहीं, बोर्ड ने कोरोना के कारण स्थगित हुई CBSE CTET की नई तारीख भी जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जल्द जारी होगी बोर्ड एग्जाम डेटशीट, करीब 12 लाख स्टूडेंट्स कर रहे टाइम टेबल का इंतजार, cbse.nic.in पर जारी होगा शेड्यूल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Economy Recession; Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) Monetary Policy Michael Patra and Team | अर्थव्यवस्था में लगातार दूसरी तिमाही में धीमापन, यह देश को मंदी की तरफ ले जा रहा

Thu Nov 12 , 2020
Hindi News Business India Economy Recession; Deputy Governor Of Reserve Bank Of India (RBI) Monetary Policy Michael Patra And Team मुंबई11 मिनट पहले कॉपी लिंक RBI ने पहली बार प्रकाशित ‘नाउकास्ट’ में दिखाया कि सितंबर में खत्म हुई तिमाही में GDP 8.6% गिर गई। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आम […]

You May Like