बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 241, केरिपु 229/एएवं 229/एफ कंपनी का संयुक्त बल टेकमेटला की ओर सर्चिंग में निकली थी। इस दौरान टेकमेटला ओड़सापारा के पास एक नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर भागते दिखा, नक्सली मुचाकी मुडा को संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नक्सली मुचाकी मुडा पिता हड़मा जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुरके पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में 15 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर,कैमरा फ्लैश, स्वीच, स्पील्ंटर 02 किग्रा, इन्जेक्शन निडिल-सिरिंज, पटाखे बड़े-छोटे 43 नग एवं एक नग लाल रंग का बैनर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली मुचाकी का कृत्य अपराधधारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पाया जाने से थाना उसूर मेंअपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी उपरांत आज रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।
यह खबर भी पढ़े: Business: घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, BSE का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार
यह खबर भी पढ़े: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की 10 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई