- Hindi News
- Sports
- Messi Vs Griezmann At Barcelona Football Pep Guardiola Hopes Lionel Ends Career At Barcelona Ronald Koeman Defends Lionel Messi
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बार्सिलोना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बार्सिलोना के वर्तमान कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा कि वे मेसी का सम्मान करते हैं।
इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला को उम्मीद है कि स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी बार्सिलोना से खेलते हुए ही अपना करियर समाप्त करेंगे। गार्डियोला ने कहा कि एक फैन के तौर पर वे नहीं चाहते कि मेसी बार्सिलोना छोड़ें। वहीं बार्सिलोना के मैनेजर रोनाल्ड कोमैन ने कहा है कि एंटोनी ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।
बार्सिलोना के लिए ही बने हैं मेसी
गार्डियोला ने कहा, ‘मेसी बार्सिलोना के लिए ही बने हैं। अगर आप मुझसे मेरी राय लेंगे, तो मैं यही कहूंगा कि बार्सिलोना ने जो मेरे लिए किया, मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं चाहता हूं कि मेसी अंत तक बार्सिलोना के लिए खेलें।’
नहीं पता मेसी ने क्या सोचा है
गार्डियोला ने कहा, ‘मुझे नहीं पता मेसी के दिमाग में क्या चल रहा। जून में ट्रांसफर मार्केट शुरू होगा। उन्होंने क्या सोचा है, ये तो खुद मेसी ही बता सकेंगे।’ गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी से पहले बार्सिलोना के मैनेजर भी रह चुके हैं।
कोमैन ने मेसी का बचाव किया
वहीं, बार्सिलोना के वर्तमान कोच रोनाल्ड कोमैन ने भी ग्रीजमैन वाले मामले पर मेसी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वे मेसी का सम्मान करते हैं। रोनाल्ड ने कहा, ‘अगर इस तरह की कोई घटना मेरे साथ होती, तो मैं भी परेशान हो जाता। 15 घंटे के सफर के बाद आप मीडिया से इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं करते हो।’
ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं
रोनाल्ड ने कहा, ‘हमें सबको मेसी का सम्मान करना चाहिए। जहां तक मैंने फील्ड पर और ट्रेनिंग में देखा है ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।’
ग्रीजमैन और मेसी के बीच क्या था मामला
बता दें कि एंटोनी ग्रीजमैन के अंकल इमैनुअल लोपेज और उनके पुराने एजेंट एरिक ओल्हाट्ज ने मेसी को बर्सिलोना क्लब की परेशानियों का जड़ बताया था। । एरिक ने कहा कि मेसी के खौफ की वजह से ग्रीजमैन का क्लब में जीवन मुश्किल हो गया है।