- Hindi News
- Sports
- 8 New Covid 19 Cases Found In Latest Round Of Testing In Premier League Football English Premier League Epl
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। प्रीमियर लीग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अगस्त से लेकर अब तक 12 राउंड की टेस्टिंग कराई गई है, जिसमें से 76 खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।
1500 से ज्यादा खिलाड़ियों और स्टाफ की टेस्टिंग कराई गई
प्रीमियर लीग ने बयान जारी कर कहा, ‘लेटेस्ट राउंड में 16 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक 1,530 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की कोरोना टेस्टिंग की गई। जिसमें से 8 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। सभी कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों ने 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।’
लिवरपूल के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 18 नवंबर को इजिप्ट और इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह और आर्सेनल के मिड-फिल्डर मोहम्मद अल-नानी की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सालाह इंग्लिश क्लब लिवरपूल से खेलते हैं।
सुआरेज कोरोना पॉजिटिव पाए गए
वहीं, 16 नवंबर को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में फुटबॉलर और स्टाफ समेत 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जून से फुटबॉल की वापसी के बाद एक हफ्ते में इतने ज्यादा संक्रमित पहली बार मिले थे। हालांकि, मैनेजमेंट ने संक्रमितों के नाम नहीं बताए थे।