BCCI President Sourav Ganguly has undergone 22 COVID tests in past four and half months; preity zinta covid test queen undergone 20 tests | गांगुली ने कहा- IPL के दौरान करीब 40 हजार लोगों की जांच हुई; प्रिटी जिंटा ने भी 20 बार टेस्ट कराया था

  • Hindi News
  • Sports
  • BCCI President Sourav Ganguly Has Undergone 22 COVID Tests In Past Four And Half Months; Preity Zinta Covid Test Queen Undergone 20 Tests

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि हम जल्द ही घरेलू सीजन की शुरुआत करने जा रहे है। कोरोना के हालात पर भी बोर्ड नजर बनाए हुए है। (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी को पूरा करने के लिए पिछले साढ़े 4 महीने में करीब 22 बार कोरोना टेस्ट कराया। गांगुली ने बताया कि IPL के दौरान करीब 40 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई।

इससे पहले, IPL के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा ने भी 35 दिन में 20 बार कोरोना टेस्ट करवाया था।

साढ़े 4 महीने में करीब 22 बार कोरोना टेस्ट कराया

गांगुली ने हाइजीन टेक्नोलॉजी ब्रांड लिविंगार्ड AG के वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने अब तक कई बार टेस्ट कराया, लेकिन एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। मेरे आसपास कोरोना के कई मामले आए, जिसने मुझे कोरोना टेस्ट करवाने पर मजबूर किया। मैं बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता हूं। IPL के दौरान मैंने कई बार दुबई यात्रा की। शुरुआती दौर में तो मैं बहुत चिंतित था। मुझे डर था कि मैं कहीं इसे फैला न दूं। आप ऐसी बीमारी को फैलाना नहीं चाहते।’

IPL के दौरान करीब 40 हजार लोगों का टेस्ट हुआ

गांगुली ने कहा कि IPL का अगला सीजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा, ‘IPL के लिए तैयार किए गए बायो-बबल में 400 लोग रुक रहे थे। ढाई महीनों में करीब 30 से 40 हजार टेस्ट कराए गए, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें। ये भारत का टूर्नामेंट और मैंने वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि ये टूर्नामेंट भारत के लिए क्या मायने रखता है, ये आपको भारत आकर ही पता चलेगा।’

भारत में द्विपक्षीय सीरीज की जल्द शुरुआत होगी

गांगुली ने भारत में क्रिकेट शुरू करने पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जल्द ही भारत में क्रिकेट की शुरुआत होगी। इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेलने आ रही है। द्विपक्षीय सीरीज कराना ज्यादा आसान है, क्योंकि यहां खिलाड़ी और स्टाफ की संख्या कम होती है। जबकि 8-9 टीमें होने से मामले मुश्किल हो जाता है। लोग अब भारत में कोरोना के दूसरे लहर की बात कर रहे हैं। मुंबई और दिल्ली में केस बढ़ गए हैं। ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।’

प्रिटी जिंटा ने 20 बार कोरोना टेस्ट करवाया था

इससे पहले IPL के 13वें सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर और एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने खुद को कोविड टेस्ट क्वीन बताया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 15 सितंबर को दुबई पहुंचने के बाद 20 बार कोरोना टेस्ट करवाया था। गनीमत यह रही थी कि हर बार रिजल्ट निगेटिव ही आया।

प्रिटी ने बायो-बबल में IPL के बारे में बताया

प्रिटी अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सपोर्ट करने के लिए 15 सितंबर से यूएई में थीं। प्रिटी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था- हर 4 दिन में कोविड टेस्ट होता है। कोई बाहर नहीं जाता। ड्राइवर से लेकर कुक सभी बायो बबल में रखे गए हैं। इस दौरान बाहर का खाना और लोगों से मिलना बंद है। मेरी तरह के लोगों के लिए कठिन है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main 2021|jEE Main Exams can be held in February instead of January, registration process can start this month | जनवरी की बजाय फरवरी में आयोजित हो सकती है परीक्षा, इसी महीने शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Tue Nov 24 , 2020
Hindi News Career JEE Main 2021|jEE Main Exams Can Be Held In February Instead Of January, Registration Process Can Start This Month Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 9 घंटे पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग में एडमिशन के […]

You May Like