lewandowski messi ronaldo Salah among nominees for FIFA Best Awards 2020 Ballon d’Or | मेसी, रोनाल्डो समेत 11 खिलाड़ी बेस्ट प्लेयर के लिए नामित; लेवानडॉस्की खिताब के प्रबल दावेदार

  • Hindi News
  • Sports
  • Lewandowski Messi Ronaldo Salah Among Nominees For FIFA Best Awards 2020 Ballon D’Or

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ज्यूरिक24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेसी (बाएं) ने रिकॉर्ड 6 और रोनाल्डो ने 5 बार ये अवॉर्ड जीता है। लेवानडॉस्की (बीच में) इस बार खिताब के प्रबल दावेदार हैं। -फाइल फोटो

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, इजिप्ट के मोहम्मद सालाह और पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड (फीफा बेलोन डी’ओर) के लिए नामित किया गया है। फीफा ने बुधवार को बेस्ट फुटबॉल अवॉर्ड के कई कैटेगरी के लिए नामों का ऐलान किया। अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। पहले यह अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बेलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता

मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बेलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।

प्लेयर देश कितनी बार जीता खिताब
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 6
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 5
रोनाल्डो ब्राजील 3
जिनेदिन जिदान फ्रांस 3
रोनाल्डिन्हो ब्राजील 2

लेवानडॉस्की प्रबल दावेदार

इस साल UEFA मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर कैटेगरी में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने 2019-20 चैम्पियंस लीग में अपने दम पर क्लब बेयर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था। वहीं बेस्ट वुमन्स प्लेयर के लिए लूसी ब्रॉन्ज, डेल्फ़िन केस्केरिनो, कैरोलीन ग्राहम हैनसेन समेत 11 प्लेयर्स को नामित किया गया है।

बेस्ट मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए 6-6 खिलाड़ी नामित

वहीं, बेस्ट मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए 6-6 खिलाड़ियों को नामित किया गया है। मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता एलिसन बेकर, थिबाउट कोर्टियस, केलर नावास, मैनुअल नुएर समेत 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेशन मिला है। जबकि वुमन्स कैटेगरी में एन-कैटरीन बर्जर, सारा बौहदी, क्रिस्चियन एंडलर समेत 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया।

बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए जुर्गेन क्लोप्प भी नामित

बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए मेन्स में 5 और वुमन्स में 7 कोच को नामित किया गया। वुमन्स कैटेगरी में लुइस कोर्टेस और रीता ग्वारिनो को नामित किया गया। जबकि, मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता जुर्गेन क्लोप्प, मार्सेलो बिएलसा और जिनेदिन जिदान जैसे कोच को नामित किया गया।

मेन्स फुटबॉल के लिए नॉमिनेशन:

फीफा बेस्ट प्लेयर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, मोहम्मद सालाह, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, थिएगो अलसांटरा, केविन डी ब्रुइन, सादियो माने, कीलियन एमबाप्पे, नेमार, सर्जियो रामोस और वर्जिल वॉन डिक

फीफा बेस्ट गोलकीपर : एलिसन बेकर, थिबाउट कोर्टियस, केलर नावास, मैनुअल नुएर, जान ओब्लाक और मार्क-आंद्रे स्टीगन

फीफा बेस्ट कोच : मार्सेलो बिएलसा, हंस-डाइटर फ्लिक, जुर्गेन क्लोप्प, जूलेन लोपेटेगुई और जिनेदिन जिदान

वुमन्स फुटबॉल के लिए नॉमिनेशन

फीफा बेस्ट प्लेयर : लुसी ब्रॉन्ज, डेल्फ़िन केस्केरिनो, कैरोलीन ग्राहम हैनसेन, पेरनील हार्डर, जेनिफर हर्मोसो, जी सो-युन, सैम केर, साकी कुमागाई, डेज़सेनिफर मेरोसन, विवियन मिडेमा और वेंडी रेनार्ड

फीफा बेस्ट गोलकीपर : ऐन-कैटरीन बर्जर, सारा बौहदी, क्रिस्चियन एंडलर, हेडविग लिंडहल, एलिसा नेहर और ऐली रोबक

फीफा बेस्ट कोच : लुइस कोर्टेस, रीता ग्वारिनो, एम्मा हेस, स्टीफ़न लेर्च, हेज रिइज़, जीन-ल्यूक और सरीना विगमैन

कैप्टन और कोच के अलावा फैन भी कर सकेंगे वोट

हर कैटेगरी के लिए कैंडिडेट को 2 एक्सपर्ट्स के पैनल ने चुना है। फीफा ने कहा कि अवॉर्ड्स के विनर वोट के द्वारा तय किए जाएंगे। विनर विभिन्न देशों के कप्तान और कोच के साथ-साथ 200 पत्रकार के वोट्स के आधार पर तय किए जाएंगे। साथ ही फैन भी ऑनलाइन बैलेट से अपने फेवरेट को वोट दे सकेंगे। वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 9 दिसंबर को खत्म होगी।

मेसी और रेपिनो को मिला था अवॉर्ड

2019 में 23 सितंबर को बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने बेस्ट मेन और यूनाइटेड स्टेट्स की मेगन रेपिनो ने बेस्ट वुमन फुटबॉलर का अवॉर्ड जीता था।

2019 में इनको मिला था फीफा अवॉर्ड :

अवॉर्ड प्लेयर टीम
बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर लियोनल मेसी अर्जेंटीना
बेस्ट फीफा वुमन्स प्लेयर मेगन रेपिनो यूनाइटेड स्टेट्स
बेस्ट फीफा मेन्स गोलकीपर एलिसन ब्राजील
बेस्ट फीफा वुमन्स गोलकीपर सारी वान वीनेन्दाल नीदरलैंड्स
बेस्ट फीफा मेन्स कोच जर्जेन क्लोप लिवरपूल (इंग्लिश क्लब)
बेस्ट फीफा वुमन्स कोच जिली एलिस यूनाइटेड स्टेट्स
फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड मार्सेलो बिएसला लीड्स यूनाइटेड (क्लब)
फीफा पुस्कस अवॉर्ड डेनियल सोरी हंगरी
फीफा फैन अवॉर्ड सिलविया ग्रेक्को ——-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KL rahul said nobody can fill MS Dhoni's place, If opportunity presents, would love to keep in next three World Cups india vs australia | कहा- माही की जगह कोई नहीं ले सकता; मौका मिला तो अगले 3 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा

Wed Nov 25 , 2020
Hindi News Sports KL Rahul Said Nobody Can Fill MS Dhoni’s Place, If Opportunity Presents, Would Love To Keep In Next Three World Cups India Vs Australia Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक राहुल ने कहा कि […]

You May Like