New ICC chairman Greg Barclay said No such thing as big three both bilateral and ICC events important bcci india australia ca england ecb | बार्कले बोले- बिग थ्री जैसा कुछ नहीं, क्रिकेट खेलने वाला हर देश महत्वपूर्ण; सभी इवेंट्स पर दूंगा ध्यान

  • Hindi News
  • Sports
  • New ICC Chairman Greg Barclay Said No Such Thing As Big Three Both Bilateral And ICC Events Important Bcci India Australia Ca England Ecb

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बार्कले ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज और ICC इवेंट्स दोनों क्रिकेट के लिए जरूरी हैं। – फाइल फोटो

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि क्रिकेट में ‘बिग थ्री’ जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं है। दरअसल बिग थ्री कॉन्सेप्ट के तहत भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ग्लोबल बॉडी रेवेन्यू का अधिकांश हिस्सा मिलना था।

क्रिकेट खेलने वाले सभी देश महत्वपूर्ण

बार्कले ने ICC के हवाले से कहा, ‘बिग थ्री सिर्फ ICC के नंबर मात्र हैं। मेरे लिए सभी क्रिकेट खेलने वाले देश महत्वपूर्ण हैं। कुछ बड़े देश मेजबानी और रेवेन्यू के मामले में ICC को निश्चित नतीजे देते हैं। इसलिए हमें उन पर गौर करने की जरूरत होती है, लेकिन बिग थ्री जैसी कोई चीज नहीं है।’

द्विपक्षीय सीरीज और ICC इवेंट्स दोनों जरूरी

बार्कले के बारे में धारणा बनाई जा रही थी कि वे द्विपक्षीय सीरीज के पक्ष में हैं और ICC इवेंट्स उनके लिए मायने नहीं रखती। बार्कले ने इन सभी का खंडन करते हुए कहा कि ये सच नहीं है। उन्होंने कहा, ‘द्विपक्षीय सीरीज और ICC इवेंट्स दोनों क्रिकेट के लिए जरूरी हैं। हां मुझे द्विपक्षीय सीरीज पसंद हैं, क्योंकि ये क्रिकेट के लिए लाइफलाइन हैं।’

हम सब चाहते हैं क्रिकेट की जीत हो

बार्कले ने कहा, ‘दो देश जब एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो कॉम्पटीशन उभर कर सामने आता है। साथ ही ये फैन्स को भी लुभाती है। इसका ये मतलब नहीं कि मैं ICC इवेंट्स से नफरत करता हूं। ICC वर्ल्ड क्लास इवेंट्स ऑर्गेनाइज करता है। चाहे वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप हो, या फिर वनडे वर्ल्ड कप, ये सभी शानदार टूर्नामेंट हैं। मैं चाहता हूं कि द्विपक्षीय सीरीज और वर्ल्ड कप एक-दूसरे को साथ लेकर चलें। जिससे क्रिकेट जीत सके, क्योंकि हम सब यही चाहते हैं।’

क्रिकेट प्लेयर्स के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत

बार्कले ने साथ ही ज्यादा क्रिकेट को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा आपके पास IPL और बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट भी हैं। आपको सबके बीच बैलेंस बनाने की जरूरत है। साथ ही खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को भी देखना है। हम ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वे हमारे अनुसार चलें और पूरा साल खेलने में बिताएं।’

2020 में इंटरनेशनल रग्बी लीग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए

बार्कले पहली बार 2012 में ICC से जुड़े थे। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। 2016 में उन्हें NZC का चेयरमैन बनाया गया था। इसके बाद 2020 में वे इंटरनेशनल रग्बी लीग का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। हालांकि ICC अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब उन्हें इंटरनेशनल रग्बी लीग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

diego maradona died, diego maradona, Footballing world mourns, FIFA | फुटबॉलर ने कहा था- मैंने विरोधियों को बड़ा फायदा पहुंचाया, जानते हैं! अगर मैं ड्रग्स नहीं लेता तो कैसा प्लेयर होता?

Thu Nov 26 , 2020
Hindi News Sports Diego Maradona Died, Diego Maradona, Footballing World Mourns, FIFA Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 मिनट पहले कॉपी लिंक ड्रग्स ने डिएगो मैराडोना की सेहत को काफी नुकसान पहुंचाया। साल 2000 में उन्हें ड्रग्स की ओवरडोज हो गई […]

You May Like