Stokes hit the fastest fifty by an England opener in ongoing 2nd Test between England and West Indies at Old Trafford, Manchester | स्टोक्स ने 3 दिन पहले करियर का सबसे धीमा शतक लगाया था, अब बतौर ओपनर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाई

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Stokes Hit The Fastest Fifty By An England Opener In Ongoing 2nd Test Between England And West Indies At Old Trafford, Manchester

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 356 गेंद पर 176 रन की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे लंबी पारी थी। -फाइल

  • बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 36 गेंद पर 50 रन बनाए, उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 312 रन का टारगेट दिया
  • स्टोक्स ने पहली बार मैनचेस्टर टेस्ट में ही इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की, उन्होंने साउथैम्पटन टेस्ट में कप्तानी भी की थी
  • इस ऑलराउंडर ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक लगाया था, उन्होंने 255 गेंद पर 100 रन बनाए थे

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में 3 दिन पहले ही अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक लगाया था। उन्होंने 255 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 356 गेंद खेलकर 176 रन बनाए थे। यह उनकी सबसे लंबी पारी थी। वहीं, उन्होंने मैच के आखिरी दिन बतौर ओपनर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

इस ऑलराउंडर ने सिर्फ 36 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले, स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल 34 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

स्टोक्स का दूसरी पारी में स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा था

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 57 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 136.84 का रहा, जबकि पहली पारी में 176 रन बनाने के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 49.43 था। 

स्टोक्स ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की

इंग्लैंड ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बेन स्टोक्स के साथ जोस बटलर को ओपनिंग के लिए भेजा था। बटलर तो बिना खाता खोले पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए थे। लेकिन स्टोक्स ने तेजी से रन बनाए। वे चौथे दिन 16 रन पर नाबाद थे।

99 साल बाद इंग्लैंड ने घरेलू सीरीज में 4 ओपनर इस्तेमाल किए

आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरे स्टोक्स ने तेजी से खेलते हुए टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 78 रन की पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए। यह 1921 में एशेज सीरीज के बाद पहला मौका था, जब इंग्लैंड ने घरेलू सीरीज में 4 ओपनर्स का इस्तेमाल किया। रेगुलर ओपनर बर्न्स और सिबली को दूसरी पारी में खेलने का मौका ही नहीं मिला। 

वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन टेस्ट जीता था 

कोरोना के बाद इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच यह पहली टेस्ट सीरीज हो रही है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। उस मैच में बेन स्टोक्स ने ही इंग्लैंड की कप्तानी की थी, क्योंकि रेगुलर कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बनने की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jamia Millia Islamia University's performance is outstanding in academic year 2019-20 as per MHRD evaluation, the institute gave information | एकेडमिक ईयर 2019-20 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का प्रदर्शन स‌र्वश्रेष्ठ, संस्थान ने दी जानकारी

Tue Jul 21 , 2020
Hindi News Career Jamia Millia Islamia University’s Performance Is Outstanding In Academic Year 2019 20 As Per MHRD Evaluation, The Institute Gave Information 13 घंटे पहले कॉपी लिंक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समग्र मूल्यांकन में हासिल किए 95.23 प्रतिशत इससे पहले NIRF रैंकिंग में भी यूनिवर्सिटी ने हासिल किया […]

You May Like