- Hindi News
- Career
- West Bengal Board Board 10th Results Live Updates| WBBSE Board Declared Class 10th Results
6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

- 18 से 27 फरवरी के बीच आयोजित 10वीं की परीक्षा में 10.16 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
- परीक्षा में 83.48 फीसदी लड़कियों ने हासिल की सफलता, 99.14 फीसदी अंकों के साथ अरित्र पाल बने टॉपर
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं में कुल 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल 18 से 27 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10वीं की परीक्षा में 10.16 लाख विद्यार्थी बैठे थे।
99.14 फीसदी अंकों के साथ अरित्र पाल ने टॉपर
इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड में लड़कों ने बाजी मारी है। 89.87 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़के आगे रहे, जबकि 83.48 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा में सफलता पाई। राज्य में 99.14 फीसदी अंकों के साथ अरित्र पाल ने टॉप किया है। वहीं, सायान्तन गराय और अविक दास ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि सौम्या पाठक, देबोस्मिता महापात्रा और अरित्र मेती तीसरे नंबर पर रहें।
पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट
पिछले साल 10वीं में 86.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, 694 नंबरों के साथ सुगाता दास ने टॉप किया था। साल 2019 में पूर्वी मिदनापुर क्षेत्र का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था, जहां 96.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसके अलावा 89.97 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों ने बाजी मारी थी, जबकि छात्राओं का पास पर्सेंटेज 82.87 फीसदी रहा था।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.org पर जाएं।
- यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें ।
- रोल नंबर आदि डालते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।
0