Ronaldo scores 750th career goal: Juventus beat Dynamo Kyiv, Giroud becomes oldest player to score hat-trick in Champions League | टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने चेल्सी के जिराउड; रोनाल्डो ने करियर का 750वां गोल दागा

  • Hindi News
  • Sports
  • Ronaldo Scores 750th Career Goal: Juventus Beat Dynamo Kyiv, Giroud Becomes Oldest Player To Score Hat trick In Champions League

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोनाल्डो ने डायनामो कीव के खिलाफ करियर का 750वां गोल दागा। जबकि जिराउड (दाएं) ने सेविला के खिलाफ 4 गोल किए।

UEFA चैम्पियंस लीग में बुधवार को युवेंटस ने डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया। मैच में युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 1 गोल दागा। यह रोनाल्डो के करियर का 750वां गोल था। वहीं, दूसरे मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी ने सेविला को 4-0 से हराया। मैच के चारों गोल ओलिवर जिराउड ने किए। वे चैम्पियंस लीग में हैट्रिक दागने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए।

रोनाल्डो और मोराटा ने दागे गोल

एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में युवेंटस के लिए पहला गोल फेडेरिको चिएसा ने 21वें मिनट में किया। इसके बाद रोनाल्डो ने 57वें और अल्वेरो मोराटा ने 66वें मिनट में गोल दागे।

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मैच के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें। मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए सभी प्लेयर्स और ट्रेनर्स का शुक्रिया। मेरे सभी विपक्षी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अगली मंजिल 800 गोल।’

रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 400 से ज्यादा गोल दागे

टीम गोल किए
रियल मैड्रिड 450
मैनचेस्टर यूनाइटेड 118
पुर्तगाल 102
युवेंटस 75
स्पोर्टिंग सीपी 5
कुल 750

UEFA चैम्पियंस लीग ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी

इस मैच में स्टेफनी फ्रेपर्ट ने ऑफिशिएट किया। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं। स्टेफनी UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं।

चेल्सी ने सेविला को 4-0 से हराया

वहीं, चेल्सी ने बुधवार को खेले गए एक और मैच में सेविला को 4-0 से हरा दिया। मैच के चारों गोल ओलिवर जिराउड ने दागे। इस जीत के साथ चेल्सी ग्रुप-E में टॉप पर पहुंच गया है। ये चेल्सी की चैम्पियंस लीग में लगातार चौथी जीत है। 2011-12 के बाद पहली बार टीम ने लगातार चार मैच में जीत हासिल की है। 2011-12 में चेल्सी ने चैम्पियंस लीग खिताब भी अपने नाम किया था।

चैम्पियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जिराउड

जिराउड ने 34 साल, 63 दिन की उम्र में हैट्रिक दागा। इससे पहले यह रिकॉर्ड रियल मैड्रिड के फेरेंस पुस्कस के नाम था। उन्होंने 1965 में 38 साल 173 दिन की उम्र में हैट्रिक किया था। मैच के बाद UEFA से बातचीत करते हुए जिराउड ने कहा कि जब मैं मैदान पर होता हूं, तो मैं टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं। मुझे खुद पर विश्वास है। यह उपलब्धि पाकर खुश हूं।

लैम्पार्ड के बाद 4 गोल करने वाले जिराउड चेल्सी के दूसरे प्लेयर

जिराउड ने 8वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद बाकी गोल्स उन्होंने हाफ टाइम के बाद किया। उन्होंने 54वें, 74वें और 83वें मिनट में गोल किए। जिराउड पिछले 10 साल में एक मैच में 4 गोल करने वाले चेल्सी के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 2010 में फ्रैंक लैम्पार्ड ने एस्टन विला के खिलाफ 4 गोल दागे थे। वहीं, चैम्पियंस लीग के एक मैच में 4 गोल करने वाले वे चेल्सी के पहले प्लेयर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Sarkari Naukri | UPSC Naukri CISF Posts Recruitment 2020: Vacancies For CISF Posts, Union Public Services Commission notification for details like eligibility, how to apply | UPSC ने CISF में भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर

Thu Dec 3 , 2020
Hindi News Career UPSC Sarkari Naukri | UPSC Naukri CISF Posts Recruitment 2020: Vacancies For CISF Posts, Union Public Services Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक […]

You May Like