- Hindi News
- Career
- PSEB 12th Result 2020: PSEB Punjab Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| Punjab Board 12th Result Declared,check Pass Percentage
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- इस साल परीक्षा में कुल 2.90 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
- पिछले साल 86.41% रहा था रिजल्ट, 90.86% के साथ लड़किया रहीं थी आगे
पंजाब बोर्ड मे मंगलवार सुबह 11 बजे 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 90.98% स्टूडेंट्स पास हुए, जो कि पिछले साल के मुकाबले 4.57% ज्यादा है। परीक्षा में 2 लाख 86 हजार 378 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 2 लाख 60 हजार 545 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। मार्च में महामारी फैलने के बाद से ही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से रिजल्ट में देरी हुई।
12वीं बोर्ड रिजल्ट की बड़ी बातें
- पिछले साल के रिजल्ट के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 4.57% का सुधार आया। पिछले साल जहां रिजल्ट 86.41 फीसदी रहा था, वहीं इस साल 90.98% रहा।
- लड़कियों ने 94.82% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है। इस बार 90.99% लड़के पास हुए हैं।
- सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन इस साल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा। सरकारी स्कूल के 94.32% स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि संबद्ध स्कूलों का पास प्रतिशत 91.84% और एसोसिएटेड स्कूलों का 87.04% रहा।
- 12वीं की परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्र आगे रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 93.39% स्टूडेंट्स सफल रहें, वहीं शहरी क्षेत्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.96% रहा।
कोरोना की वजह से रद्द परीक्षा
संक्रमण के कारण इस बार बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। कोरोना वायरस के चलते इस साल बोर्ड ने 12वीं की बचे पेपर रद्द कर दिए थे। इसके अलावा सरकार ने ओपन स्कूल परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया था। ऐसे में 12वीं के परिणाम उन परीक्षाओं के आधार पर जारी हुए है, जो पहले आयोजित हो चुके थे। पिछले साल लड़कियों का पास पर्सेंटेज 90.86 फीसदी था, जबकि लड़कों का 82.83 फीसदी था।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफइशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
- जानकारी सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
0