Rahul Gandhi jibe on Narendra Modi government amid corona crisis | राहुल का तंज- केंद्र ने पहले मध्यप्रदेश सरकार गिराई, अब राजस्थान में कोशिश; केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर का जवाब- शाहीन बाग और दंगे आपकी उपलब्धियां

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राहुल गांधी का कटाक्ष- सरकार की उपलब्धियों से देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर
  • प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- राहुल ने देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की 6 उपलब्धियां बताई हैं। इनमें मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में ऐसी कोशिश करने का जिक्र किया है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को उनके ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने राहुल से कहा कि फरवरी में शाहीन बाग की घटना और दंगे आपकी उपलब्धियां रहीं। मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपका साथ छोड़ दिया।

राहुल ने कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां इस तरह गिनाईं-

जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा- राहुल गांधी पिछले 6 महीने में आपकी उपलब्धियों पर नजर डालिए- 

राहुल ने कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल बाबा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की उपलब्धियों को नोट कीजिए। अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत में कोरोना के केसों का एवरेज, एक्टिव केस और डेथ रेट सबसे कम है। दिया जलाने की बात का मजाक उड़ाकर आपने देश की जनता और बहादुर कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया है।

फेक इमेज मोदी की ताकत, लेकिन देश के लिए कमजोरी: राहुल
राहुल ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी जो मजबूत छवि गढ़ी, वह फेक है। यह फेक इमेज मोदी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अब भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जवाब दिया कि राहुल जिस तरह रक्षा और विदेश नीति पर राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ है कि एक वंश अपने पाप धोने के लिए प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने में जुटा है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Five Children Die, Two Injured LPG Cooking Gas Cylinder Blast In Bihar Purnia | पूर्णिया में गैस सिलेंडर फटने से एक परिवार के पांच बच्चों की मौत, महिला समेत एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी

Tue Jul 21 , 2020
पूर्णिया4 मिनट पहले कॉपी लिंक सिलेंडर में हुए धमाके के बाद बिखरा किचन का सामान। सोमवार देर शाम महिला ने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया, सिलेंडर में आग लग गई धमाके की जद में महिला और उसके छह बच्चे आ गए, एक ने पूर्णिया में, चार ने […]

You May Like