Clarke said – get Matthew Wade replaced in place of injured David Warner | क्लार्क बोले- चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह मैथ्यू वेड से कराएं ओपनिंग

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने 10 वनडे में ओपनिंग करते हुए 30.60 की औसत से रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड से इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग कराने की सलाह दी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। क्लार्क से पहले पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर सुझाव दिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनर को लेकर परेशान

ऑस्ट्रेलियाई टीम फर्स्ट टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से पारी की ओपनिंग को लेकर परेशान है। डेविड वॉर्नर पहले ही ग्रोइन इंजरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं विल पुकोवस्की को भी इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में अंतिम दिन सिर में चोट लग गई थी। वे कन्कशन के शिकार हो गए थे। ऐसे में उनके पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बन्स ही बतौर ओपनर बचे हुए हैं। लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

क्लार्क ने कहा- वेड कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं

क्लार्क ने एजेंसी से कहा,’अगर आप ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन का टीम में चयन करते हैं, तो आपको बैटिंग ऑर्डर में वेड को ऊपर भेजना होगा। वेड प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे। वे टीम के लिए कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजना चाहिए। वे ऐसा कर सकते हैं।’

मैथ्यू वेड ने 10 वनडे में कर चुके हैं ओपनिंग

मैथ्यू वेड ने इंडिया के खिलाफ तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में लगातार दो मैचों में हाफ सेंचुरी बनाए थे। वहीं 10 वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 30.60 की औसत से रन बनाए हैं।

एलेन बॉर्डर ने भी ओपनिंग के लिए नाम सुझाए हैं

क्लार्क से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी ओपनर बल्लेबाज को लेकर अपने सुझाव दिए थे। उन्होंने वाॅर्नर की जगह पर शॉन मार्श को टीम में शामिल करने की तरफदारी की थी। उन्होंने मार्नस लाबुशाने और मार्कस हैरिस को भी वॉर्नर के विकल्प बताया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

School Bag policy 2020| Students up to second class will not get any home work, secondary and higher secondary classes will get 2 hours of home work daily | दूसरी क्लास तक के स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा होम वर्क, सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री क्लासेस को मिलेगा रोजाना 2 घंटे का होम वर्क

Thu Dec 10 , 2020
Hindi News Career School Bag Policy 2020| Students Up To Second Class Will Not Get Any Home Work, Secondary And Higher Secondary Classes Will Get 2 Hours Of Home Work Daily Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 31 मिनट पहले कॉपी लिंक […]

You May Like