Indian Super League (ISL) Hyderabad FC vs ATK Mohun Bagan at Fatorda Stadium | हैदराबाद टीम ने 4 मैच में तीसरी बार ड्रॉ खेला, मोहन बागान पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Super League (ISL) Hyderabad FC Vs ATK Mohun Bagan At Fatorda Stadium

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पणजी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्राजीलियन मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 65वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिलाई। गोल के बाद टीम के खिलाड़ी खुश नजर आए।

हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। ATKMB को 5 मैचों में पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

वहीं, हैदराबाद को 4 मैच में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम 6 पॉइंट के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गई है। इस सीजन में टीम अब तक कोई मैच हारी नहीं है।

मैच का पहला गोल मोहन बागान ने किया
मैच के पहले हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर सकी थीं। दूसरे हाफ में एटीकेएमबी एक बदलाव के साथ उतरी, जबकि हैदराबाद के जोआओ विक्टर को पीला कार्ड मिला। अगले ही मिनट में एटीकेएमबी के डेविड विलियम्स और 51वें मिनट में हैदराबाद के सौविक अपनी-अपनी टीमों के लिए खाता खोलने का मौका गंवा बैठे। हालांकि 54वें मिनट में एटीकेएमबी मोहन बागान के मानवीर ने बॉक्स के अंदर मिली बॉल को गोलपोस्ट में डालकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

हैदराबाद के लिए विक्टर ने 65वें मिनट में गोल दागा
मानवीर के इस गोल ने हैदराबाद को सीजन का दूसरा गोल खाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, 64वें मिनट में एटीकेएमबी के सुमित पेनाल्टी एरिया में फाउल कर बैठे और रेफरी ने हैदराबाद को पेनाल्टी दी। ब्राजीलियन मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 65वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GATE 2021| IIT Bombay released paper and shift-wise schedule for the examination, total 8,82,684 candidates applied for examination to be held from February 5 | IIT बॉम्बे ने परीक्षा के लिए जारी किया पेपर और शिफ्ट- वाइज शेड्यूल, 5 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 8,82,684 कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Career GATE 2021| IIT Bombay Released Paper And Shift wise Schedule For The Examination, Total 8,82,684 Candidates Applied For Examination To Be Held From February 5 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक IIT बॉम्बे ने […]

You May Like