तलाक तक पहुंच चुकी बात, परिवार को जोडक़र सफाई अभियान में लगाया

जोधपुर। शहर के महिला थाना पूर्व में आज सफाई अभियान चलाया गया। इसमें सबसे बड़ी बात है कि आज ऐसे दो परिवार को जोड़ा गया जिनकी बात तलाक तक पहुंच चुकी थी। मगर महिला थाना पूर्व की प्रभारी निशा भटनागर की पहल पर सब अच्छा रहा और दोनों परिवार को आज सफाई अभियान की कड़ी में भी जोड़ दिया।  

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि महिला सलाह सुरक्षा केंद्र के सहयोग से 2 मामलों में जिनमें आपसी घरेलू विवाद को लेकर तलाक तक की नौबत आ गई थी उन दो परिवारों को जोड़ा गया, वे दंपति आज स्वेच्छा से थाने पर उपस्थित आए उनके द्वारा थाने में गुलाब, गेंदा मोगरा पुष्प के पौधारोपण कर भविष्य में साथ साथ फूल की तरह खिलते रहना अपने गृहस्थ  जीवन को भी प्रेम से सिंचित करने की शपथ ली गई। उन्होंने बताया कि महिला थाना पूर्व में सफाई अभियान को लेकर इन लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। सफाई अभियान के साथ ही पौधरोपण करने से सुकू न महसूस हुआ। थाना परिसर पर समय समय पर आयोजन होते आए है। इस अवसर पर महिला सुरक्षा केंद्र काउंसलर श्रीमती हेमलता एवं अंजिला आदि भी मौजूद रही। 

यह खबर भी पढ़े: पिंक कलर का लहंगा पहन हिना खान ने ढाया कहर, VIDEO देख छूट जाएगा आपका पसीना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झाड़-फूंक करने से इंकार किया तो पति-पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

Sun Dec 13 , 2020
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूर नक्‍सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के पुतरार गांव से एक शर्मनाक वारदात समक्ष आई है। एक बुजुर्ग दंपती ने झाड़ फूंक हेतु जाने से इनकार किया तो दोनों की टांगी के काटकर हत्‍या कर दी गई। परन्तु हत्‍या इसलिए की गई कि उसने ठंड […]