दौसा। जिले के महुवा थाना क्षेत्र के सांथा गांव में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकान संचालक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की वारदात से गांव में दहशत फैल गई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने 4 टीमों का गठन किया है।
पुलिस के अनुसार यादराम मीणा (32) अपनी परचून की दुकान पर बैठा था कि मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। धमाके की आवाज के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली। हत्या के पीछे जमीन विवाद में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। एसपी ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। घटना के बाद पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाकर मामले का खुलासा करने की मांग की है।
यह खबर भी पढ़े: Crime: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर की हत्या, प्रेमिका के परिजनों पर आरोप
यह खबर भी पढ़े: हत्याकांड खुलासा: अवैध संबंधों में बाधक होने पर ममेरे भाई व पत्नी ने सहयोगियों के साथ की थी प्रमोद की हत्या