छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराने पोस्टमार्टम हाउस उत्तर रेलवे लाइन तथा सड़क के बीच गोली मारकर पूर्व विधायक स्व रामप्रवेश राय के पुत्र प्रिंस राय की बुधवार की रात में हत्या कर दी गई।
पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा मामले की जांच कर रही है। मृतक के पास से दो मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, 1020 रुपये बरामद किया गया है ।
युवक को गोली सीने में लगी है। उसकी पहचान नहीं होने के कारण पूरा मामला रहस्य में बना हुआ है। बुधवार की रात में युवक को गोली कब मारी गई। यह स्पष्ट नहीं है।
सदर एसडीपीओ एमपी सिंह ने हत्या की घटना की पुष्टि की है। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में पता नहीं चला है।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या की खबर मिलते ही सदर अस्पताल तथा उनके आवास पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।रहस्यमय ढंग से हुई हत्या की इस घटना ने पुलिस की मुसीबत बढ़ा दी है।
बताते चलें कि छपरा के पूर्व विधायक तथा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके रामप्रवेश राय के दो पुत्रों में सबसे छोटे प्रिंस राय की हत्या गोली मारकर की गई है। पूर्व विधायक स्वर्गीय राय का शहर के 2 स्थानों पर आवास है। एक आवास नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में है। जबकि दूसरा आवास भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया के पास है। घटनास्थल से रामलीला मठिया वाले आवाज की दूरी महज आधा किलोमीटर है।
यह खबर भी पढ़े: आर्थिक मंदी को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिया असंवेदनशीलता का परिचय
यह खबर भी पढ़े: ऑफ व्हाइट लहंगे में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आई मौनी रॉय, देखें फोटोज