Corona Crisis ; COVID-19 ; Coronavirus ; Corona ; Work From Home ; IT Company ; In view of the increasing outbreak of Corona, the government extended the ‘Work from Home’ to IT and BPO companies till 31 December. | कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने IT और BPO कंपनियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ 31 दिसंबर तक बढ़ाया

  • Hindi News
  • Utility
  • Corona Crisis ; COVID 19 ; Coronavirus ; Corona ; Work From Home ; IT Company ; In View Of The Increasing Outbreak Of Corona, The Government Extended The ‘Work From Home’ To IT And BPO Companies Till 31 December.

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं

  • सरकार ने मंगलवार को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं
  • घर से काम करने की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए IT कम्पनियों और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) सहित अन्य सेवा प्रदाताओं (OSP) के लिए वर्क फ्रॉम होम की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को इसको लेकर निर्देश जारी के दिए हैं। घर से काम करने की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। 

दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है। ’’ वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल ऐसे कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे हैं जिनका काम घर से नहीं हो सकता।

लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों के संख्या
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो चुकी है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन 35 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 39 हजार 172 नए मरीज मिले। देश में मंगलवार को 671 मरीजों की मौत हुई।

82 फीसदी कर्मचारी मिस कर रहे ऑफिस
कोरोना महामारी कोविड-19 से पिछले तीन महीनों से घर से काम कर रहे लोग अब ऑफिस जाना चाहते हैं। इन लोगों का कहना है कि वे ऑफिस को मिस कर रहे हैं। यह दिलचस्प रुझान एक सर्वे में आया है। जेएलएल की एशिया पैसिफिक रिपोर्ट होम एंड अवे: द न्यू हाइब्रिड वर्कप्लेस में पता चला है कि अब ज्यादातर कर्मचारी दफ्तर जाकर काम करना चाह रहे हैं। इसके मुताबिक 82 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे ऑफिस से काम करने को मिस कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 39172 मरीज बढ़े, देश में अब तक 11.94 लाख केस; आंध्रप्रदेश में 5 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल

अब घर से काम करने की बजाय ऑफिस जाना चाहते हैं कर्मचारी, 82% कर्मचारियों ने कहा ऑफिस को मिस कर रहे हैं

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand's Jacinda Ardern Sacks Minister Lees-Galloway Over Office Affair

Wed Jul 22 , 2020
Jacinda Ardern sacked a senior cabinet minister over an affair with a staffer. Wellington, New Zealand: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern sacked a senior cabinet minister Wednesday over an affair with an ex-staffer, amid heightened scrutiny on lawmakers’ behaviour ahead of a general election in September. Ardern dismissed Immigration […]