Barcelona Lionel Messi Goals equals Pele Record of 643 goals for a single club | एक क्लब के लिए 643 गोल दागे; ब्राजीलियन लेजेंड बोले- मैं भी लियोनल का बड़ा फैन

  • Hindi News
  • Sports
  • Barcelona Lionel Messi Goals Equals Pele Record Of 643 Goals For A Single Club

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कैंप नाउ20 मिनट पहले

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने एक क्लब के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 643 गोल के मामले में ब्राजीलियन लेजेंड पेले की बराबरी कर ली है।

मेसी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए अब तक 748 मैच में 643 गोल दागे हैं। इस दौरान उन्होंने 278 गोल असिस्ट भी किए। पेले ने मेसी को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे भी मेसी के बहुत बड़े फैन हैं।

सांतोस क्लब के लिए पेले ने 656 मैच खेले
वहीं, पेले ने ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए 15 साल की उम्र में 1956 से खेलना शुरु किया था। उन्होंने क्लब के लिए 1974 तक 656 मैच खेले और 643 गोल दागे। पेले के ओवरऑल गोल को देखे जाएं तो उन्होंने 767 मैच में 831 गोल किए हैं। इसमें अपने देश ब्राजील के लिए उन्होंने 92 मैच में 77 गोल दागे हैं। नेशनल टीम के लिए पेले ने 16 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था।

मेसी ने वेलेंसिया के खिलाफ एक गोल दागा
मेसी ने स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा में शनिवार देर रात वेलेंसिया टीम के खिलाफ एक गोल दागा। इसी के साथ पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि, मेसी अपनी टीम बार्सिलोना को जिता नहीं सके। यह मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ।

बार्सिलोना को मेसी ने 34 खिताब जिताए
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 UEFA चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म होगा।

700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी
मेसी 30 जून को ही 700 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें अपने देश अर्जेंटीना के लिए किए गए 70 गोल भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Team Test Series Record 1st Match lost Series Defeat outside Asia IND vs AUS Test Records | भारत एशिया के बाहर पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज नहीं जीत सका; 34 में से 31 बार हारा, 3 ड्रॉ

Sun Dec 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Team Test Series Record 1st Match Lost Series Defeat Outside Asia IND Vs AUS Test Records Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न5 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय […]

You May Like