Virat Kohli ICC Test Ranking Top 10 Indian Players Ajinkya rahane cheteshwar pujara steve smith | कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर रहते साल खत्म करेंगे, अश्विन टॉप-10 में अकेले स्पिनर

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli ICC Test Ranking Top 10 Indian Players Ajinkya Rahane Cheteshwar Pujara Steve Smith

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्नएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 पॉइंट का फायदा हुआ। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 पॉइंट का फायदा हुआ। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। उनसे सिर्फ 3 पॉइंट ज्यादा के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर काबिज हैं।

गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन अकेले स्पिनर हैं। वे 777 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। उनके अलावा सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टॉप-10 में काबिज दूसरे भारतीय हैं। बुमराह 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस 910 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं।

रहाणे टॉप-10 से बाहर, पुजारा को भी नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते दिखे अजिंक्य रहाणे टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे एक पायदान नीचे 11वें नंबर पर पहुंच गए। उन्हें न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने रिप्लेस किया। कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। पुजारा को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वे 8वें नंबर पर फिसल गए।

रैंकिंग बैट्समैन देश पॉइंट
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 901
2 विराट कोहली भारत 888
3 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 877
4 मार्नस लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया 839
5 बाबर आजम पाकिस्तान 797
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 785
7 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
8 चेतेश्वर पुजारा भारत 755
9 जो रूट इंग्लैंड 738
10 टॉम लाथम न्यूजीलैंड 724

लाबुशाने, टिम पेन और बर्न्स को सबसे ज्यादा फायदा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और टॉप ऑर्डर बैट्समैन मार्नस लाबुशाने को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। दोनों अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 47 और 6 रन बनाने वाले लाबुशाने नंबर-4 पर पहुंच गए। वहीं, टिम पेन 592 पॉइंट के साथ 33वें नंबर पर काबिज हैं। डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स 541 अंक के साथ 48वें नंबर पर पहुंच गए।

रैंकिंग बॉलर देश पॉइंट
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 910
2 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
3 नील वेगनर न्यूजीलैंड 840
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 825
5 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 805
6 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 802
7 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 800
8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781
9 रविचंद्रन अश्विन भारत 777
10 जसप्रीत बुमराह भारत 753

टॉप-10 ऑलराउंडर्स में दो भारतीय
ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में दो भारतीय रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। 389 पॉइंट के साथ जडेजा तीसरे और अश्विन 280 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक टॉप पर हैं।

रैंकिंग ऑलराउंडर देश पॉइंट
1 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 446
2 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 423
3 रविंद्र जडेजा भारत 389
4 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 366
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 301
6 रविचंद्रन अश्विन भारत 280
7 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 269
8 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 269
9 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 257
10 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 222

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia Boxing Day Test Johnny Mullagh Medal honour for Player of the match | प्लेयर ऑफ द मैच को मिलेगा मुलाग मेडल, 152 साल पहले विदेश जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे मुलाग

Mon Dec 21 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्नएक घंटा पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने यह मुलाग मेडल तैयार किया। इसमें 1868 में पहली बार विदेश दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का फोटो लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 […]

You May Like