जमीनी विवाद में महिला की हत्या, भीड़ ने आरोपी को भी पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बेगूसराय। बेगूसराय में जमीनी विवाद में गोलीबारी और हत्या का मामला थम नहीं रहा है। मंगलवार की सुबह भी महज थोड़े से जमीन के विवाद को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला। घटना नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल ओपी स्थित उलाव की है। मृतक महिला की पहचान सुभाष साह की पत्नी नितू देवी के रूप में की गई है। जबकि, मारा गया आरोपी मचहा गांव का जाटों सिंह बताया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार जाटो सिंह द्वारा रास्ता के लिए जमीन देने के लिए सुभाष साह पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन सुभाष साह अपनी कीमती जमीन देने से इंकार कर रहा था। मंगलवार को भी सुबह करीब छह बजे जाटो सिंह आया और रास्ता के लिए जमीन देने का दबाव बनाने लगा, जिससे इंकार करने पर उसने सुभाष साह की पत्नी नीतू देवी के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने जाटो सिंह को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। हालांकि पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या की बात होने से इनकार किया है। सिंघौल ओपी प्रभारी का कहना है कि जाटो सिंह का सुभाष साह के यहां बकाया पैसा लेने के लिए आया था और इसी बात को लेकर विवाद हुए विवाद में उसने गोली मार दी।

यह खबर भी पढ़े: आज अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी और 25 दिसम्बर को एम. वेंकैया नायडू समापन सत्र को करेंगे संबोधित

यह खबर भी पढ़े: Coronavirus के मुकाबले कितना खतरनाक होगा नया कोरोना वायरस, जानकार आप भी हो जाएंगें दंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli; Team India Captain Virat Kohli Meeting With Teammates Before Leaving For India; India Vs Australia 2nd Test | रहाणे को कप्तानी सौंपकर पैटरनिटी लीव पर गए विराट, टीम को मैसेज- खुद पर भरोसा रखें और बेहतर प्रदर्शन करें

Tue Dec 22 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli; Team India Captain Virat Kohli Meeting With Teammates Before Leaving For India; India Vs Australia 2nd Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न33 मिनट पहले कॉपी लिंक कोहली ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में […]