रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान” अभियान के तहत आगरा से नाबालिग को बरामद किया गया है । रायगढ़ जिला पुलिस द्वारा नाबालिगों को दस्तयाब करने के लिए “मुस्कान” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीते दिनों दिंगर प्रांत से नाबालिगों को दस्तयाब कर घर पहुंचाया गया था। अब इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पीड़िता के बयान में चौंका देने वाले तथ्य उजागर हुए हैं।
बालिका के मुताबिक वह किसी बात से नाराज़ होकर 20 जनवरी को ट्रेन में बैठकर शहडोल चली गई, जहां रेलवे स्टेशन पर उसे एक अज्ञात महिला मिली जो नाबालिग को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर आगरा ले गई | इसके बाद आगरा में नाबालिक का सौदा कर उसे 30 हजार में बेच दिया। इसके बाद आरोपित कई दिनों तक नाबालिक से शारीरिक संबध बनाता रहा और शादीशुदा होने का ढोंग करता रहा।
पुलिस को लड़की के गुमशुदा होने की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को टीम ने नाबालिग को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में गुरुवार को पूंजीपथरा टीआई ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला और दूसरा बच्ची का खरीददार शामिल है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिन्हे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: फ्लिपकार्ट की Big Saving Days सेल: Realme के इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा 4000 तक का डिस्काउंट, जल्द करें कहीं मौका निकल न जाए