Shubman Gill Mohammed Siraj Test Debut Match Coincidence; India Vs Australia (IND Vs AUS) 2nd Test Boxing Day Test | डेब्यू टेस्ट में मोहम्मद सिराज को पहला विकेट, कैच भी पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने पकड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Shubman Gill Mohammed Siraj Test Debut Match Coincidence; India Vs Australia (IND Vs AUS) 2nd Test Boxing Day Test

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्नएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने टेस्ट में डेब्यू किया। सिराज ने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट मार्नस लाबुशेन का लिया। लाबुशेन का कैच गिल ने पकड़ा। यह गिल के लिए भी डेब्यू टेस्ट में पहला कैच रहा।

बाॅक्सिंग डे टेस्ट में टीम की इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने डेब्यू किया। डेब्यू मैच में दोनों के साथ एक सुखद संयोग जुड़ गया। सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में लिया। लाबुशेन की पारी टीम इंडिया के लिए खतरा बन रही थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनका कैच सिराज की गेंद पर गिल ने पकड़ा। गिल का यह टेस्ट करियर का पहला कैच था। सिराज का यह टेस्ट डेब्यू विकेट रहा।

‘जिंक्स’ के जाल में ऐसे फंसे लाबुशेन
मॉर्नस लाबुशेन बेहतरीन फ्लिक खेलने के लिए जाने जाते हैं। साथी खिलाड़ियों के बीच जिंक्स के नाम से लोकप्रिय अजिंक्य रहाणे ने उनकी ताकत को कमजोरी बना दिया। शुभमन गिल को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खड़ा किया। सिराज ने मिडिल और लेग स्टंप्स की लाइन रखी। लाबुशेन लालच में आ गए। एक तेज गेंद को फ्लिक किया और वो सीधे गिल के हाथों में समा गई। पैवेलियन लौटते वक्त लाबुशेन का रिएक्शन बता रहा था कि वे गिल को पोजिशन के हिसाब से अपना स्ट्रोक मैनेज नहीं कर पाए। इसलिए बाद में वे निराश भी नजर आए।

सिराज IPL में ले चुके हैं 39 विकेट

मोहम्मद IPL के खेले 35 मैच में 39 विकेट ले चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच खेला है। जबकि अब तक 3 टी-20 मैच में 3 विकेट ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 195

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 195 रन ही बना सकी। फिलहाल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा नाबाद हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main 2021| Students will be able to appear in more than one session for JEE Main, the best score will be considered the final score; NTA releases answers to students’ frequently asked questions | एक से ज्यादा सेशन में शामिल हो सकेंगे स्टूडेंट्स, बेस्ट स्कोर को माना जाएगा फाइनल स्कोर; NTA ने परीक्षा को लेकर दिए स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब

Sat Dec 26 , 2020
Hindi News Career JEE Main 2021| Students Will Be Able To Appear In More Than One Session For JEE Main, The Best Score Will Be Considered The Final Score; NTA Releases Answers To Students’ Frequently Asked Questions Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर […]

You May Like