Virat Kohli MS Dhoni | ICC Awards Of The Decade Winner Announcement List Update; Virat Kohli MS Dhoni | कोहली क्रिकेटर ऑफ द डेकेड बने, धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

  • Hindi News
  • Sports
  • Virat Kohli MS Dhoni | ICC Awards Of The Decade Winner Announcement List Update; Virat Kohli MS Dhoni

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दुबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली को ICC वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड से नवाजा गया। (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया।

कोहली ने 2011 से 2020 तक टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 20,396 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 फिफ्टी लगाईं। कोहली ने इस दौरान 70 इनिंग्स में 56.97 की औसत से रन बनाए। वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में भी शामिल थे। वहीं, सिर्फ वनडे में कोहली ने इस दशक में 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई हैं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना गया। स्मिथ ने 2011 से 2020 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 65.79 की औसत से 7040 रन बनाए। उनका औसत टेस्ट के मौजूदा टॉप-50 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाईं।

अफगानिस्तान को ICC मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस दशक में टी-20 में सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 12.62 रहा। उन्होंने 3 बार मैच में चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लिए।

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से नवाजा गया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयान बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान पर वापस बुलाया था। फैंस ने उन्हें इसी जेस्चर के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Career in Philosophy| There are excellent career opportunities in Philosophy for Logical and Curious Students, many universities including Oxford offer short term courses | लॉजिकल और क्यूरियस स्टूडेंट्स के लिए फिलॉसफी में करिअर के हैं शानदार मौके,ऑक्सफोर्ड सहित कई यूनिवर्सिटीज ऑफर करती है शॉर्ट टर्म कोर्सेज

Mon Dec 28 , 2020
Hindi News Career Career In Philosophy| There Are Excellent Career Opportunities In Philosophy For Logical And Curious Students, Many Universities Including Oxford Offer Short Term Courses Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 36 मिनट पहले कॉपी लिंक फिलॉसफी में पारंपरिक करिअर की […]

You May Like