- Hindi News
- Sports
- No Australian Team Has Scored Century Against India At Home Since 2018 Pujara Kohli Rahane Mayank
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2018 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 टेस्ट हुए हैं। इसमें से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते हैं। (फाइल फोटो)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता। वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। 2018 से लेकर अब तक पिछले 2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन भारत के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाने में नाकाम रहा है। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के मामले में मार्कस हैरिस ही टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
6 टेस्ट में भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीते
2018 के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं। इसमें से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते हैं। 2018-19 में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नहीं थे। हालांकि इस साल अब तक 2 टेस्ट में यह दोनों कुछ खास स्कोर नहीं कर सके हैं।
हैरिस टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
मौजूद टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए मार्कस हैरिस ने 2018-19 सीरीज के चौथे टेस्ट में 79 रन बनाए थे। यह पिछले 2 साल में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। दोनों के बीच खेले गए टेस्ट में ओवरऑल वे 9वें नंबर पर हैं। जबकि बाकी बचे 9 बल्लेबाज भारतीय हैं।
पुजारा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 सीरीज के सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 193 रन बनाए थे। यह पिछले 2 साल में दोनों देश के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टॉप-10 की लिस्ट में पुजारा के 3 स्कोर हैं। 2018-19 में ही उन्होंने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 106 रन बनाए थे। वहीं, उस सीरीज में उन्होंने एडिलेड में पहली पारी में 123 रन बनाए थे।
रहाणे टॉप-10 में न्यू एंट्री
कोहली के 2 स्कोर टॉप-10 में हैं। उन्होंने 2018-19 में ही पर्थ में 123 और मेलबर्न में 82 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में मेलबर्न में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे इसमें नई एंट्री हैं। उनकी 112 रन की पारी भी दोनों देशों के टॉप-10 हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर की लिस्ट में है। मौजूदा सीरीज में रहाणे शतक लगाने वाले इकलौते बैट्समैन हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 2019 में सिडनी टेस्ट में 77 रन की पारी खेली थी। टॉप-10 की लिस्ट में यह स्कोर आखिरी स्थान पर है।
4 इनिंग्स में 200 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज (2020/21) में चारों पारियां मिलाकर 200 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 191 रन और 93/2 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम पहली पारी में 195 रन और दूसरी पारी में 200 रन पर ऑलआउट हो गई।