- Hindi News
- Career
- RRB NTPC Exam| Railway Recruitment Board Released The Exam Dates For Second Phase Of NTPC Examinations, Examinations Will Be Held From 16 To 30 January For 27 Lakh Candidates
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
18 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जानकारी साझा की है। दूसरे फेज में करीब 27 लाख कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने एग्जाम डेट्स के साथ अन्य जानकारियां भी जारी की है।
27 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूसरे फेज की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी, जो 30 जनवरी तक जारी रहेंगी। इस बार पहले से ज्यादा यानी 27 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे फेज की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानी 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड, फ्री ट्रैवल पास भी एडमिट कार्ड के साथ ही जारी करेगा।
मार्च 2021 तक जारी रहेंगी परीक्षाएं
दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी। ध्यान रहे कि सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिनका एग्जाम के दूसरे फेज में है। मार्च 2021 तक चलने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले बाकी स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम डेट्स बाद में जारी होंगी।

यह भी पढ़ें-