UPSC Civil Services 2020| UPSC agrees in Supreme Court to give an extra chance to Civil Service aspirants who had given their last attempt in the UPSC exam in October 2020 | कोरोना के कारण परीक्षा से वंचित कैंडिडेट्स फिर दे पाएंगे एग्जाम, UPSC ने कोर्ट में एक अतिरिक्त मौका देने पर जताई सहमति

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC Civil Services 2020| UPSC Agrees In Supreme Court To Give An Extra Chance To Civil Service Aspirants Who Had Given Their Last Attempt In The UPSC Exam In October 2020

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण परीक्षा से वंचित रह गए कैंडिडेट्स को एक अतिरिक्त मौका देने के लिए UPSC ने अपनी सहमति दे दी है। मामले में शुक्रवार हुई सुनवाई के दौरान आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह कोरोना के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं कैंडिडेट्स को एक और मौका देने के लिए राजी है।

कोर्ट ने केंद्र से मांगा पूर्व का रिकॉर्ड

इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह जानकारी मांगी थी कि पूर्व में कितनी बार परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अतिरिक्त मौके दिए गए हैं। साथ ही कोर्ट ने जूनियर अफसर द्वारा हलफनामा दाखिल करने पर केंद्र को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि उसे उम्मीद थी कि यह हलफनामा उच्चतम स्तर पर दाखिल होगा। इस पर केंद्र ने कोर्ट में फिर से हलफनामा दाखिल करने की बात कही थी।

पिछली सुनवाई में क्या- क्या हुआ था?

इससे पहले केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे वकील ने कहा था कि सरकार कैंडिडेट्स को एक और मौका देने के लिए राजी नही हैं और हलफनामे में इसकी वजह बताई गई है। इस पर याचिकाकर्ता ने सरकार के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए 27 जनवरी तक का समय मांगा था। वहीं, कोर्ट ने केंद्र से निर्देश दिया था कि जब तक मामले में कोई फैसला नहीं होता, तब तक केंद्र नए साल के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी ना करें।

क्या है पूरा मामला?

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आखिरी अटेंप्म्ट वाले कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर 2020 को हुई परीक्षा को लेकर एक याचिका दायर की थी। दायर याचिका में कोरोना की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं कैंडिडेट्स ने अतिरिक्त मौके की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Trainee dies due to electric shock at private ITI in Sundernagar; Second IGMC Refer, Third Runs of Afraid | सुंदरनगर में प्राइवेट ITI संस्थान में करंट लगने से प्रशिक्षु की मौत; दूसरा IGMC रेफर, तीसरा डरकर भाग गया

Fri Feb 5 , 2021
Hindi News Local Himachal Trainee Dies Due To Electric Shock At Private ITI In Sundernagar; Second IGMC Refer, Third Runs Of Afraid Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सुंदरनगरकुछ ही क्षण पहले कॉपी लिंक पहली फरवरी से ही संस्थान खुला था और […]

You May Like