Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिमलाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर शिमला की है।
- मस्त बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त
बर्फबारी के बाद प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। यहां पर तीन एनएच सहित 461 सड़कें यातायात की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हैं और 2048 बिजली के पाेल टूट गए हैं। शुक्रवार को धूप खिलने के बावजूद भारी बर्फबारी से प्रभावित पर्वतीय इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है।
शिमला जिला बर्फबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। भारी बर्फबारी के कारण शिमला जिला में सबसे ज्यादा 144 सड़कें बंद हैं। राजधानी के अंदरूनी मार्गों सहित अप्पर शिमला को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कें बाधित रहीं और लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। लोकनिर्माण विभाग के मजदूर इन सड़कों को बहाल करने की कवायद में जुटे हैं। बर्फबारी से शिमला में 1106 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। शिमला के कई उपनगरों में पिछले 40 घंटाें से बिजली आपूर्ति ठप है।
एक सप्ताह साफ रहेगा माैसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन ने कहा, आज से अगले एक सप्ताह तक माैसम सभी जगह साफ बना रहेगा और लाेगाें काे ठंड से राहत मिलेगी। प्रदेश के 6 शहरों में तापमान माइनस में चल रहा हैै।
कहां कितनी सड़कें बंद
शिमला में 144, लाहौल-स्पीति में 112, कुल्लू में 81, मंडी में 51, सिरमौर में 21, सोलन में 8, चम्बा में 7 सड़कें बर्फबारी के बाद से बंद हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
- शिमला -01
- सुदंर नगर 1.7
- भुंतर 3.1
- कल्पा -4.3
- धर्मशाला 1.8
- केलंग -7.2
- सोलन 0.0
- मनाली 0.0
- कांगड़ा 6.1
- नारकंडा -5.3
- कुफरी -3.1
- जुब्बड़ हट्टी 0.7