- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Jamshedpur Contract Worker Attack Case; Family Members Reached Police Station, Demands Action Against Sanjay Rai
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जमशेदपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना के बाहर खड़े परिजन।
- थाना के बाद परिजन SSP ऑफिस पहुंचे
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती, भुइयांडीह में ठेका मजदूर रमेश यादव उर्फ लल्लू पर मारपीट के आरोपियों पर करवाई की मांग पर परिजन बस्ती के लोगों के साथ शनिवार को थाना पहुंचे। रमेश के साथ मारपीट करने वाले आरोपी संजय राय, सुभाष राय समेत 10 अज्ञात लोगों की गिसफ्तारी की मांग की। थानेदार संदीप रंजन ने लोगों को समझा कर वापस भेजा। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में केस दर्ज किया गया है। थाना के बाद परिजन SSP ऑफिस पहुंचे और SSP को आवेदन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों ने कहा- शुक्रवार को रमेश पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया था। उसे घायल अवस्था में छोड़ आरोपी मौके से भाग निकले थे। घायल का इलाज TMH में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
SSP ऑफिस पहुंचे बस्ती के लोगों ने कहा- वे लोग घायल को इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया था। संजय और सुभाष राय ने रमेश के अलावा बस्ती के कई लोगों पर थाना में झूठा केस दर्ज करवाया है। उन पर संजय के घर के तोड़फोड़ और मारपीट करने की FIR दर्ज की गई है। मालूम हो कि गुरुवार की रात संजय और सुभाष के साथ रमेश का कार पार्किंग करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को रमेश पर जानलेवा हमला किया गया था। रमेश ने पड़ोसी सुभाष, संजय समेत अज्ञात 10 पर मारपीट का आरोप लगाया था।