Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बेगूसराय5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायल ठेकेदार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
- ठेकेदार के दाहिने बांह में गोली लगी, बेगूसराय ने निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है
- शनिवार रात दोस्त ने फोन कर बुलाया था, इसके बाद वह घर से स्क्रार्पियो लेकर उससे मिलने पहुंचा था
बेगूसराय में अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बैंक बाजार से टारा जाने वाली सड़क पर शनिवार की देर रात हुई। ठेकेदार को उसके दोस्त ने फोन किया और कहा कि गाड़ी लेकर आओ, इमरजेंसी है। इसके बाद वह अपने घर से निकल रहा था। वापस लौटने के दौरान वह रेलवे फाटक पर स्कार्पियो खड़ी कर ट्रेन निकलने का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को कार में बेहोश पड़े युवक को देखा तो उसे बछवाड़ा PHC में भर्ती करवाया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन PHC पहुंचे और युवक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए। ठेकेदार के दाहिने बांह में गोली लगी है। घायल की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 11 झमटिया निवासी दीपक कुंवर के रूप में की गई है। घायल के परिजन पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
वहीं घायल की मां बिंदु देवी ने बताया कि दीपक अपनी B.ED की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में ठेकेदारी करता था। शनिवार की रात दीपक खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी उसके दोस्त का फोन आया। दोस्त ने कहा कि गाड़ी लेकर आओ इमरजेंसी है। इसके बाद दीपक कार लेकर चला गया। कुछ देर बाद उसके दोस्त का फिर से फोन आया, इस बार उसने कहा काम हो गया। दीपक कार लेकर घर आ रहा था। रास्ते में रेलवे फाटक गिरा हुआ था। वह अपनी स्कार्पियो को फाटक के पास लगाकर गाड़ी बाहर निकल गया और ट्रेन निकलने का इंतजार करने लगा। तभी बाइक सवार अपराधी आए और दीपक को गोली मार दी।