- Hindi News
- Career
- ICAI CA 2020| ICAI CA Foundation And Intermediate Results Latest Updates| Results Can Be Released Today, All India Merit List Of Top 50 Rank Candidates Will Also Be Released
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सोमवार यानी 8 फरवरी या मंगलवार, 9 फरवरी को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। नवंबर में हुई परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, और icai.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
टॉप 50 रैंक की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी होगी जारी
रिजल्ट जारी करने के साथ ही ICAI टॉप 50 रैंक होल्डर कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित करेगा। रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए ICAI ने बताया था कि सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट का रिजल्ट सोमवार शाम या मंगलवार सुबह जारी किया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
Intermediate Examination (Old Course & New Course) and Foundation Examination held in November 2020 are likely to be declared on Monday, the 8th February 2021(evening)/Tuesday, the 9th February 2021. (morning)
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) February 6, 2021
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन नंबर डालें।
- जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- भविष्य के लिए ICAI रिजल्ट की कॉपी सेव कर लें।
SMS के जरिए देखें रिजल्ट
SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर निर्धारित फॉर्मेट में 57575 नंबर पर भेजना होगा। ओल्ड और न्यू कोर्स के कैंडिडेट्स को इस निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा।
- इंटरमीडिएट (ओल्ड कोर्स)- CAIPCOLD (स्पेस) छह अंकों का रोल नंबर
- इंटरमीडिएट (नया पाठ्यक्रम)- CAIPCNEW (स्पेस) छह अंकों का रोल नंबर
यह भी पढ़ें-