Before admission students get their hands sanitized, sit in class rooms with social distancing | प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हाथ कराए सैनिटाइज, क्लासरूम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर7 घंटे पहले

स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के हाथ सैनिटाइज कराने के बाद एंट्री दी गई।

  • सोमवार से कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी भी पहुंचे स्कूल, कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप की व्यवस्थाएं
  • पहली बार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी से खोले गए थे

अब तक कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूलों में सोमवार को कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी भी पहुंचे और ऐसे में स्कूलों में चहल पहल बढ़ गई। प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हाथ सैनिटाइज कराए गए और क्लासरूम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए व्यवस्थाएं की।

अभिभावकों के साथ पहुंचे स्कूल

निजी व सरकारी स्कूलों में अधिकांश विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ ही निजी वाहनों से पहुंचे। प्रत्येक विद्यार्थी को मास्क लगाकर आने व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को बैठाया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को बैठाया गया।

अपडेट…

  • स्कूलों में विद्यार्थियों से जूते चप्पल बाहर ही खुलवा लिए लेकिन शिक्षकों ने नहीं खोले।
  • राजकीय महाविद्यालय में नए स्टूडेंट का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मास्क का वितरण भी किया गया।
  • दयानन्द कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रींसिपल व स्टाफ सहित सीनियर स्टूडेंन्ट मौजूद रहे।
  • राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज में कक्षा 6 से 8 तक के 284 बालिकाएं व कक्षा 9 से 12 तक 254 है। प्रिसिंपल वीना अग्रावत ने बताया कि हाथ सैनिटाइज करा कर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एक दूसरे को दूरी के साथ बैठाया गया है।
  • सेन्ट पॉल स्कूल में बच्चों को कतार में खड़ा कर हाथ सैनिटाइज कराए गए और उसके बाद उनको मुंह पर मास्क नियमित रूप से लगाए रखने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी गई। इसके बाद क्लासरूम में भेजा गया।
पहाड़गंज स्कूल में थर्मल स्क्रिनिंग करती टीचर। -फोटो मोहन ठाडा

पहाड़गंज स्कूल में थर्मल स्क्रिनिंग करती टीचर। -फोटो मोहन ठाडा

18 जनवरी को खुले थे स्कूल
अजमेर सहित जिलेभर में 9 महीने 27 दिन बाद शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी से विद्यार्थियों के लिए खोले गए। स्कूलों कक्षा 9वीं से 12वीं तक और कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर फाइनल के विद्यार्थी आने लगे। स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी सुबह 9.30 बजे तथा कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी सुबह 10 बजे स्कूल आए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UBTER Sarkari Naukri | UBTER Naukri Staff Nurse Posts Recruitment 2021: 1238 Vacancies For Staff Nurse Posts, Uttarakhand Board of Technical EducationNotification For Details Like Eligibility, How To Apply | उत्तराखंड में स्टाफ नर्स के 1238 पदों पर भर्ती के लिए करे आवेदन, 4 मार्च तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

Mon Feb 8 , 2021
Hindi News Career UBTER Sarkari Naukri | UBTER Naukri Staff Nurse Posts Recruitment 2021: 1238 Vacancies For Staff Nurse Posts, Uttarakhand Board Of Technical EducationNotification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 41 मिनट पहले कॉपी […]

You May Like