- Hindi News
- Career
- NEET PG 2021| National Board Of Examination Released The Date Of NEET PG 2021,the Exam Will Be Held On April 18 For Admission In Medical PG Courses
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होगी। कंप्यूटर आधारित मोड में होने वाली इस परीक्षा के लिए योग्य कैंडिडेट्स 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल nbe.edu.in और natboard.edu.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई?
पीजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने इस परीक्षा के लिए सिर्फ वहीं कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, जो 2021 को या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी करेंगे। इसके अलावा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास NMC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की मान्यता प्राप्त स्थायी MBBS डिग्री या MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी अनंतिम या स्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। ज्यादा जानकरी के लिए nbe.edu.in और natboard.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
पीजी मेडिकल कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और PG डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए हर साल NEET PG आयोजित किया जाता है। NEET PG एंट्रेंस एग्जाम के जरिए 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसीन (MS) और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाता है।
कंप्यूटर आधारित मोड में होगी परीक्षा
पिछले साल इस परीक्षा में 1,67,102 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 1,60,888 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 3.30 घंटे की होगी, जिसमें 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा में । परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी। इस परीक्षा में प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों के साथ-साथ MBBS प्रोगाम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें निगेटिव मार्किंग होगी।
यह भी पढ़ें-