Bagmati reached 3.19 and Kamala 2.5 meters above the danger mark; Pressure on embankments increased, flood risk in new areas | बागमती खतरे के निशान से 3.19 और कमला 2.5 मीटर ऊपर पहुंची; तटबंधों पर दबाव बढ़ा, नए इलाकों में बाढ़ का खतरा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bagmati Reached 3.19 And Kamala 2.5 Meters Above The Danger Mark; Pressure On Embankments Increased, Flood Risk In New Areas

पटना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

  • नेपाल में अब भी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश
  • गंडक-कोसी के बराजों पर पानी घटा, लेकिन अभी भी भारी दबाव

नदियों में उफान के बीच बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से 3.19 मीटर तो कमला का जलस्तर 2.5 मीटर ऊपर पहुंच गया है। यही नहीं अधवारा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.8 मीटर और ललबकिया का जलस्तर 1.51 मीटर ऊपर पहुंच गया। बागमती का जलस्तर अधिसंख्य स्थानों पर लाल निशान से सवा-डेढ़ मीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे न केवल इन नदियों के तटबंधों पर भरी दबाव बन गया है बल्कि बड़े इलाक़े में बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।

उधर, सूबे की सभी प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार तेज बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। हाल यह है कि दो दिनों में नदियों का जलस्तर में ढाई मीटर तक की बढ़ोतरी हो गयी।

कोसी और गंडक बराजों पर पानी की मात्रा तो घटी, लेकिन भारी दबाव बना हुआ है। बुधवार शाम वाल्मीकिनगर बराज पर 3 लाख क्यूसेक तो कोसी के वीरपुर बराज पर 2 लाख क्यूसेक पानी था। हालांकि, मंगलवार की सुबह कोसी के वीरपुर बराज पर पानी की मात्रा बढ़कर 3.34 क्यूसेक और गंडक के वाल्मीकिनगर बराज पर डिस्चार्ज 4.36 लाख क्यूसेक पहुंच गया था।

सोमवार की सुबह से ही बागमती, कोसी, गंडक के जलग्रहण क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण सारी नदियों के जलस्तर में तीसरे दिन भी बढ़ोतरी जारी रही। बागमती सीतामढ़ी के कटोंझा, ढेंग, सोनाखान, चंदौली और डुब्बाधार जबकि मुजफ़्फ़रपुर के बेनीबाद व हायाघाट में, कमला बलान मधुबनी में, कोसी नेपाल के अलावा सुपौल, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में खतरे के निशान के ऊपर बनी हुई है। ललबकिया पूर्वी चंपारण में, महानंदा पूर्णिया में, अधवारा सीतामढ़ी व मुज़फ़्फ़रपुर में, गंडक गोपालगंज में, खिरोई दरभंगा में लाल निशान के ऊपर है। अब तक लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही परमान अररिया में और घाघरा सीवान में लाल निशान से 11 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गयी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ukrainian Hostage Situation Ends With Demand To Promote Joaquin Phoenix Movie

Thu Jul 23 , 2020
Today, with the power of CGI, movies can make animals look surprisingly realistic. This year, PETA praised the movie The Call of the Wild as much for using 100% CGI animals. So, considering the animal rights abuses of the past, maybe CGI isn’t a bad way to go in the […]