CBSE Academic Year 2021| The board directed all schools to conduct 9th-11th annual exam, new academic session will start from 1st April | बोर्ड ने सभी स्कूलों को 9वीं- 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने के दिए निर्देश, 1 अप्रैल से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Academic Year 2021| The Board Directed All Schools To Conduct 9th 11th Annual Exam, New Academic Session Will Start From 1st April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अपने सभी सम्बद्ध स्कूलों को 9वीं और 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने का निर्देश दिया है। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर नया एकेडमिक सेशन 01 अप्रैल से शुरू करने का भी सुझाव दिया है। साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के दौरान कोरोना के बचाव संबंधी नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किए जाए।

प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम का तैयारी में मिलेगी मदद

बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि स्टूडेंट्स को फेस-टू-फेस क्लासेस के लिए तैयार किया जाना चाहिए, जिससे उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी। साथ ही बोर्ड ने टीचर्स को स्टूडेंट्स के डाउट्स दूर करने और ऑनलाइन क्लास के कारण पढ़ाई में हुए गैप को कम करने की सलाह दी है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को जारी किए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कार्य करने को कहा है।

CBSE परीक्षा नियंत्रक ने स्कूलों को लिखा पत्र

सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि इन परीक्षाओं के जरिए यह पता लगाने में आसानी होगी कि कोविड -19 के चलते स्टूडेंट्स को कितना नुकसान हुआ है। जिसे दूर करने के लिए नए सेशन में प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। नुकसान की भरपाई के लिए ब्रिज कोर्स का सहारा भी लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि क्लासेस के संचालन और परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

4 मई से शुरू होंगी 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

इस साल CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 जून तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 11 जून तक चलेंगी। वहीं, परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई 2021 तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच होंगे।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड 2021:बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट, 1 मार्च से 11 जून के बीच होगी परीक्षा

CBSE की डेट शीट जारी:बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से; 10वीं की परीक्षा 7 जून और 12वीं की 11 जून को खत्म होगी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kochi's V Jayashree passes LLB exam at the age of 50, she wants to practice by becoming a criminal lawyer | कोची की वी जयश्री ने 50 साल की उम्र में पास किया एलएलबीLLB एग्जाम, वे क्रिमिनल लॉयर बनना चाहती हैं

Fri Feb 12 , 2021
Hindi News Women Lifestyle Kochi’s V Jayashree Passes LLB Exam At The Age Of 50, She Wants To Practice By Becoming A Criminal Lawyer Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 20 मिनट पहले कॉपी लिंक कोची की वी जयश्री बचपन से वकील […]

You May Like