PIB Fact Check| fake message about 10th board exam going viral on internet, know the truth of viral post | नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर वायरल हो रहा फेक मैसेज, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

  • Hindi News
  • Career
  • PIB Fact Check| Fake Message About 10th Board Exam Going Viral On Internet, Know The Truth Of Viral Post

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म कर दी है। जिसके बाद अब सिर्फ 12वीं में ही बोर्ड परीक्षा देनी होगी। हालांकि, इस बात का खंडन करते हुए भारत सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन PIB फैक्ट चैक ने इस मैसेज को फेक बताया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस बारे में PIB फैक्ट चैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि , ‘इंटरनेट पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड खत्म कर अब सिर्फ 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।’

43 साल बाद मिली नई शिक्षा नीति

केंद्र सरकार ने 29 जुलाई, 2020 को देश की नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी। यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, जो 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 की जगह लेगी। इसके तहत अब छात्र-छात्राओं को साल में दो बार परीक्षाएं देने का मौका मिल सकेगा। नई शिक्षा नीति ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम को आसान कर दिया है। इससे सभी स्टूडेंट्स अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे। इतना ही नहीं इस नई नीति के तहत 5वीं तक और जहां तक संभव हो सके 8वीं तक मातृभाषा में ही पढ़ाई कराई जाएगी।

फैक्ट चेक के लिए यहां करें शिकायत

सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फेक, यह जानने के लिए PIB फैक्ट चेक ऑर्गेनाइजेशन से संपर्क कर सकता है। कोई भी व्यक्ति PIB फैक्ट चेक को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।

यह भी पढ़ें-

भास्कर एक्सप्लेनर:34 साल बाद बदली नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को ऐसे समझें… इसमें वो सबकुछ है, जो आपको और आपके बच्चों के लिए जानना जरूरी है

34 साल बाद बदली एजुकेशन पॉलिसी:स्कूल के दौरान ही बच्चों को करनी होगी 10 दिन की इंटर्नशिप, कक्षा 3 से साइंटिफिक टेम्‍पर डेवलप करने के लिए तैयार होगा पाठ्यक्रम​​​​​​​



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main 2021| JEE Main exempted on the day of 12th examination, candidates will be able to choose the date of JEE Main by them self | 12वीं की परीक्षा के दिन जेईई मेन से मिलेगी छूट, कैंडिडेट्स खुद चुन सकेंगे JEE मेन की तारीख

Sat Feb 13 , 2021
Hindi News Career JEE Main 2021| JEE Main Exempted On The Day Of 12th Examination, Candidates Will Be Able To Choose The Date Of JEE Main By Them Self Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 मिनट पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग […]

You May Like